Rajasthan Weather: राजस्थान में प्री-मानसून की दस्तक! गर्मी से राहत, अगले 4 दिन तक मौसम रहेगा सुहाना

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों तक प्रदेश के तापमान में और गिरावट रहेगी. इस दौरान लोगों को हीट वेव से भी राहत मिलेगी और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही बना रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में आखिरकार भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार (3 जून) को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. जयपुर, अजमेर, सीकर समेत कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया. बारिश के साथ चली तेज आंधी ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है और गर्मी का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है.

पूरे दिन बादलों का डेरा, हीट वेव से मिला छुटकारा

मंगलवार को प्रदेश के लगभग सभी शहरों में दिनभर बादल छाए रहे, जिससे गर्मी का प्रकोप लगभग न के बराबर रहा.मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों तक प्रदेश के तापमान में और गिरावट रहेगी. इस दौरान लोगों को हीट वेव से भी राहत मिलेगी और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही बना रहेगा.

बीते 24 घंटों का तापमान

बीते 24 घंटों में प्रदेश का सर्वाधिक गर्म शहर गंगानगर रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान जालौर में 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

कई शहरों में बारिश से तापमान में भारी गिरावट

सोमवार को जयपुर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर सहित कई जिलों में हुई बारिश के बाद गंगानगर और जैसलमेर को छोड़कर प्रदेश के सभी शहरों का तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया. गंगानगर में 42.4 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से महज 0.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. शेष सभी जिलों का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा, जिससे लोगों को काफी राहत मिली.

Advertisement

11 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने ताजा अपडेट में जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली और धूलभरी आंधी (हवा की गति 40-60 Kmph) आने की संभावना है.

इसके अलावा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू जिलों और आसपास के क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर तेज़ सतही हवा (30-40 kmph) के साथ मेघगर्जन और हल्की वर्षा की संभावना है।

Advertisement

मानसून की रफ्तार धीमी

अच्छी खबर के बीच, मानसून की समय से पहले एंट्री को लेकर अब संशय बना हुआ है. बीते 4-5 दिनों से मानसून के आगे बढ़ने की रफ्तार रुक गई है. सोमाली जेट (लो लेवल विंड स्ट्रीम) के प्रभाव से इस बार दक्षिण-पश्चिमी मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा था, लेकिन अब हवाओं के प्रभाव में कमी आने से इसकी रफ्तार भी कम हो गई है.

5 जून के बाद थमेगा आंधा - बारिश का दौर

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 5 जून के बाद से प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर थम जाएगा, लेकिन तब तक प्रदेश के बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में अंधड़ के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना बनी हुई है. कुल मिलाकर, फिलहाल राजस्थान के लिए गर्मी से राहत का दौर जारी रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 3 जून को मिले कोरोना के 24 नए मामले, जयपुर में मरीजों की संख्या पहुंची 80

Topics mentioned in this article