Rajasthan Rains: राजस्थान के कई हिस्सों में शुरू हुई तूफानी बारिश, जगह-जगह पेड़ टूटे, ट्रांसफार्मर गिरे; गाड़ी चलाना भी मुश्किल

Weather Today in Rajasthan: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने राजस्थान के 14 जिलों में हल्की से तेज बारिश होने, आकाशीय बिजली गिरने, 60 KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में तूफानी बारिश की वजह से दिन में अंधेरा छा गया है.

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के कई जिलों में सोमवार सुबह से तूफानी बारिश का दौर जारी है. 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं. इस वजह से जगह-जगह पेड़ टूटकर गिर गए हैं. ट्रांसफार्मर गिरने से कई गांवों और इलाकों की लाइट गुल हो गई है. दिन में अंधेरा छाया हुआ है और सड़कों पर गाड़ी चलाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने प्रदेश के 14 जिलों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

14 जिलों के लिए IMD अलर्ट जारी

IMD Jaipur के एक्स हैंडल से मंगलवार सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, आज बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और जालौर में तेज बारिश होने, बिजली गिरने, तेज आंधी आने व ओले गिरने की संभावना है. इस वजह से इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अजमेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी 14 जिलों में 30 से 60 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

Advertisement

तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही इस तूफानी बारिश की वजह से राजस्थान के कुछ हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत  मिल रही है. दिन के तापमान में 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आए गई है. मौसम विभाग के अनुसार, सीकर में शनिवार से रविवार शाम तक अधिकतम 20 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जबकि पिछले 24 घंटों में कुछ अन्य स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. चित्तौड़गढ़ में रविवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री दर्ज किया गया.

Advertisement

7 मई तक जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय होने से राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की संभावना है. 5 से 7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- लाइब्रेर‍ियन की परीक्षा आज, अभ्‍यर्थ‍ियों को इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

ये VIDEO भी देखें