Rajasthan News Update: राजस्थान में आज गर्मी बढ़ने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र (IMD Jaipur) ने बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की चेतावनी देते हुए लू का अलर्ट (Heatwave Alert) जारी किया है. यानी आज राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से अपने 4 दिन के मौसम की भविष्यवाणी भी की है. पोस्ट के अनुसार, 15 मई को जैसलमेर और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह 16 मई प्रदेश के 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर का नाम शामिल है. इसी तरह 17 मई को 13 संभागों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
17 और 18 मई को चलेगी लू
नोटिफिकेशन के अनुसार बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानर में भीषण गर्मी पड़ने और लू चलने का ऑरेंज अलर्ट है. जबकि जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़, धौलपुर, भरतपुर में येलो अलर्ट जारी किया है. इसी तरह, 18 मई के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार, शनिवार को गंगानगर और चूरू में लू चल सकती है. जबकि जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़, भरतपुर, करौली, धौलपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अन्य जगह शुष्क रहेगा मौसम
राजस्थान के जिन जिलों को लेकर आईएमडी ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है वहां पर अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन लोगों को भीषण गर्मी से बचने के लिए बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है.