Rajasthan weather
Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. रेतीले टीलों और वाहनों पर बर्फ की परत जमने लगी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं. ओस के कारण दृश्यता कम हो रही है, वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है.
करौली रहा सबसे ठंडा
जयपुर मौसम केंद्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य का मौसम अधिकतर शुष्क रहा. कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. रविवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रही. सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस करौली और हनुमानगढ़ के संगरिया 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अन्य जिलों में मौसम का हाल
इसके अलावा राज्य में रविवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर और जालौर में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि करौली में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि बीती रात संगरिया में 5.3 डिग्री, फतेहपुर में 5.4 डिग्री, चूरू और अलवर में 6.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 7 डिग्री, धौलपुर में 7.5 डिग्री और अंता में 7.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
बारिश का येलो अलर्ट जारी
जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें बीकानेर, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ और चुरू शामिल हैं. इस चेतावनी के अनुसार इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे. इनमें से एक पश्चिमी विक्षोभ 22 तारीख की रात से सक्रिय होगा जिसका असर अगले 24 घंटों में उत्तर व पश्चिमी राजस्थान के संभागों विशेषकर बीकानेर, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर में देखने को मिलगा. यहां इन इलाकों में 23 -24 दिसंबर की सुबह बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के भी आसार बने है.
25 से होगी प्रदेश में मावठ की शुरूआत
वहीं आगामी दिनों को लेकर जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट में बताया है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. जिसका असर 25-28 दिसंबर तक रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिसे मावठ का रूप माना जा रहा है. इसके कारण एक-दो दिन तक न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट और शेखावाटी अंचल में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: जयपुर अग्निकांड में घायलों की मदद करने वालों को इनाम देगी सरकार, मददगारों की पहचान के लिए टीम गठित