Rajasthan Weather Today: राजस्थान में ठंड का डबल अटैक! जीरो विजिबिलिटी के बाद अब बारिश बढ़ा सकती है परेशानी, 110 उड़ानें प्रभावित

Weather Today in Rajasthan: मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह 5:30 बजे अमृतसर (हवाई अड्डा)- 0 विजिबिलिटी, पटियाला- 25 विजिबिलिटी, श्रीनगर- 25, बरेली- 25, लखनऊ- 25, प्रयागराज- 25 एवं वाराणसी- 50, झांसी- 200, गंगानगर- 50, कोटा- 500, दिल्ली-सफदरजंग- 50, दिल्ली (पालम)- 125 विजिबिलिटी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
फाइल फोटो.

Rajasthan Weather News: राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई शहरों में कोहरे की मोटी परत छाई हुई है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है, जिस कारण यातायात प्रभावित हो गया है और लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो यहां तापमान लगभग 7 डिग्री तक गिर गया है. भारतीय मौसम विभाग ने 27-29 दिसंबर के दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश में और 27 दिसंबर को उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 'घने से बहुत घने' कोहरे की चेतावनी जारी की है.

कोहरे से 110 उड़ाने प्रभावित

मौसम विभाग ने कहा, 'सुबह 6:45 बजे की सैटेलाइट इमेजरी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश सहित उत्तर पश्चिम भारत और आसपास के मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की परत बनी हुई है. इन क्षेत्रों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति दर्ज की जा रही है. जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी घने कोहरे की परत देखी जा रही है. इस बीच, दिल्ली एयरपोर्ट एफआईडीएस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर आगमन और प्रस्थान दोनों (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) लगभग 110 उड़ानों को प्रभावित करने में देरी हो रही है. बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 28 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान उड़ानें, 15 अंतर्राष्ट्रीय आगमन उड़ानें, 42 घरेलू प्रस्थान उड़ानें और 25 घरेलू आगमन उड़ानें प्रभावित हुईं.

Advertisement

नए साल पर नया पश्चिमी विक्षोभ

हालांकि मौसम शुष्क होने के बाद सीकर जिले में छा रहे बादलों ने गिरते पारे पर रोक लगा दी है. हवा की दिशा बदलने और नमी बढ़ने के बावजूद पिछले दो दिनों से जिले में न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार, आज का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बात करें पिछले दिन के न्यूनतम तापमान की तो बीते दिन 4.5 डिग्री था, जो आज 1.8 डिग्री बढ़कर न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री हो गया. ज्ञात रहे बीते दिनों बने पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने और मौसम ड्राई होने के बाद जिले में बार-बार तापमान में उतार चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. सीकर में बीते दिन मौसम ड्राई होने के कारण आज सुबह से गलन भरी सर्दी है तो वहीं जिले के कई स्थानों पर हल्का कोहरा भी छाया हुआ है. जिसके चलते लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर को प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से सर्दी एक बार फिर बढ़ेगी. इसके असर से 31 दिसम्बर व 1 जनवरी को जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है.

Advertisement

चूरू और जैसलमेर में कैसे हालात?

चूरू जिले में इन दिनों ठंड के तेवर और तीखे हो गए हैं. आलम यह है कि दिन में भी लोग कपड़ों से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. जिले का रात का पारा 5 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले समय में तापमान और गिरेगी. वहीं जैसलमेर जिले की बात करें तो यहां मौसम साफ नजर आ रहा है. हालांकि अल सुबह जरूर हलका कोहरा देखने को मिला. वहीं दिन के पारे में भी 1 डिग्री की गिरावट हुई, जिससे ठिठुरन का असर बढ़ गया. वहीं रात और दिन के पारे में 8 डिग्री तक का अंतर देखने को मिला. तीन दिनों में दिन का पारा गिर रहा था. हालांकि आज कोहरे से राहत मिली है. मौसम सुहावना हो गया और पर्यटक भी खूब इंजॉय कर रहे हैं. दोपहर में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिलती नजर आती है, वहीं शाम को फिर से ठिठुरन का असर तेज हो जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बीजेपी विधायकों ने जयपुर में डाला डेरा! बस फोन आने का इंतजार, क्या आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार?