Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन को लेकर जारी सस्पेंस पर आज शाम 4 बजे विराम लग सकता है. जयपुर स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो गई हैं. भजन लाल शर्मा सरकार के संभावित मंत्रिगण भी मंगलवार देर शाम तक जयपुर पहुंच गए हैं. हालांकि अभी तक किसी भी विधायक के पास शपथ ग्रहण को लेकर जानकारी नहीं आई है. वे सभी विधिवत रूप से दिल्ली या मुख्यमंत्री की ओर से फोन आने का इंतजार कर रहे हैं. ये पहला मौका है जब शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी होने के बावजूद भी विधायकों को फोन नहीं आया है.
आज राज्यपाल का कोई दौरा नहीं
जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार और गुरुवार को किसी भी दौरे पर नहीं जा रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मंत्री की शपथ लेने वाले विधायकों की सूची भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विधिवत रूप से मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण के कार्ड भी अभी तक नहीं भेजे गए हैं. यह माना जा रहा है कि बुधवार सुबह मंत्री की शपथ लेने वाले विधायकों को फोन से सूचना प्राप्त हो जाएगी. फिलहाल ऐसे कयास हैं कि करीब 21 से लेकर 24 मंत्री शुरुआती दौर में बनाए जा सकते हैं.
पहले मिनी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी दावा किया है कि शीघ्र ही मंत्रियों की शपथ लेने वाले विधायकों को सूचना भेज दी जाएगी. सीपी जोशी ने भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा है कि पहले मिनी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बाद में इसका विस्तार किया जाएगा. जोशी ने ये भी कहा है कि इसमें सभी वर्गों को साथ शामिल किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 15 विधायकों को शामिल किया जाएगा. इसमें छह विधायकों के नाम तय माने जा रहे हैं, जिसमें बाबा बालकनाथ, शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी, संदीप शर्मा, जवाहर सिंह बेदाम और महंत प्रताप पुरी शामिल हैं.
40 से 55 साल के होंगे ज्यादातर मंत्री
सूत्रों की मानें तो 'बीजेपी की रणनीति मंत्रिमंडल में जातियों और क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के बीच संतुलन बनाए रखने की होगी. इसमें ज्यादातर मंत्री 40 से 55 साल के होंगे. यह एक ऊर्जावान टीम होगी. जब से भजन लाल शर्मा को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है, तब से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह है, जो मानते हैं कि एक समर्पित कार्यकर्ता को उच्च पद पर पहुंचाया जा सकता है.'
ये भी पढ़ें:- सीएम की पत्नी ब्रज की रज में लेटकर लगा रही हैं दण्डवती परिक्रमा, सामने आया वीडियो