Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से उत्तरी हवाओं ने मौसम का मिजाज बिगाड़ रखा है. एक तरफ जहां दिन में लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ रात के तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है. मौसम विभाग(IMD) के अनुसार फिलहाल फरवरी में लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार कम ही हैं.
शुक्रवार को शेखावाटी क्षेत्र रहा सबसे ठंडा
अगर बीते 24 घंटे यानी शुक्रवार के तापमान की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. इसके अलावा उत्तरी ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट महसूस की गई. जयपुर मौसम केंद्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार बीती रात शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया.
अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान
इसके अलावा अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान करौली में 3.8 डिग्री, नागौर में 4.3 डिग्री, दौसा-चूरू में 5.6 डिग्री, बीकानेर के लूणकरणसर में 4.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ तथा पिलानी में 6.4 डिग्री, संगरिया में 6.6 डिग्री, सीकर में सात डिग्री और राज्य की राजधानी जयपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 21 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
शनिवार को मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अगले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल राज्य के किसी भी जिले में किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.लेकिन शेखावटी सहित प्रदेश के उत्तरी राजस्थान के लिए तापमान में गिरावट का अलर्ट जारी किया है.
अगले हफ्ते शीतलहर से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. इसके अलावा आने वाले दिनों में शीतलहर चलने की संभावना नहीं है. जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.