राजस्थान में मौसम लेगी करवट, नए पश्चिमी विक्षोभ से अगले दो दिन कई जिलों में होगी बारिश

राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावना जताई गई है. इसके अनुसार अगले दो दिन कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में मौसम का बदलना आम बात है. जहां एक ओर तेज धूप से लगातार तापमान बढ़ रहा हैं. वहीं, कई जिलों में बारिश होने की संभावना दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावना जताई गई है. इसके अनुसार अगले दो दिन कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, 1 अप्रैल को भी कई जिलों में बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

5-6 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ दिखेगा

मौसम विभाग ने बताया है कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है. ऐसे में हल्की बारिश हो सकती है और कई इलाकों में बूंदाबांदी होने की आशंका जताई जा रही है. आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. 

Advertisement

कई जिलों में तेज हवा और मेघगर्जन की चेतावनी

मौसम विभाग ने 1 अप्रैलि को जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, चूरू जिलों और आसपास के इलाकों में आकाशीय बिजली, मेघगर्जन, और तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया. इसके अलावा जैसलमेर, बाड़मेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश के साथ तेज हवा और मेघगर्जन की संभावना जताई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अनोखी है भीलवाड़ा की होली, शीतला सप्तमी पर शवयात्रा निकालकर लोग खेलते हैं रंग और गुलाल

तेज हवा और बारिश की वजह से राजस्थान के कई जिलों में मौसम सुहावना हो गया है और गरमी से राहत भी मिली है. बता दें, तेज धूप से जहां लगातार गर्मी बढ़ रही है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ से शाम और रात के समय मौसम में ठंडक दिख रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 10 दिन तक चलेगा गगन शक्ति अभ्यास,15 हजार वायुवीर और सैंकड़ों लड़ाकू विमान लेंगे हिस्सा