वक्फ संशोधन विधेयक पास होने पर क्या बोले राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि वक्फ संपत्तियों से जुड़ी अनियमितताओं और अपारदर्शिता को खत्म करने के लिए यह संशोधन बेहद जरूरी था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Waqf Amendment Bill: संसद में लंबी बहस के बाद आखिर कार वक्फ संशोधन विधेयक को 3 अप्रैल 2025 को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में पास कराया गया. हालांकि विपक्ष इस बिल के खिलाफ रही और अब बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा रही है. वहीं वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस संशोधन को बेहद जरूरी बताया और इसे एतिहासिक कदम बताया.

भजनलाल शर्मा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 के संसद के दोनों सदनों में पारित होने पर देशवासियों को बधाई दी और इसे समानता, पारदर्शिता व सुशासन की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने इस विधेयक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया.

Advertisement

अपारदर्शिता को खत्म करने के लिए संशोधन बेहद जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ संपत्तियों से जुड़ी अनियमितताओं और अपारदर्शिता को खत्म करने के लिए यह संशोधन बेहद जरूरी था. इससे वक्फ प्रशासन में पारदर्शी, जवाबदेह और निष्पक्ष व्यवस्था स्थापित होगी और गरीबों व जरूरतमंदों को सशक्त करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

देश में सबके लिए समानता और निष्पक्ष व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की नीति का यह विधेयक साक्षात प्रमाण है. इससे सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा होगी. अनुचित विशेषाधिकार और भेदभाव समाप्त होंगे.वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी और न्यायसंगत उपयोग सुनिश्चित होगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के गरीब और पिछड़े मुस्लिम समुदाय के लिए बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया और अब वक्फ संपत्तियों के नियमन से समाज में पारदर्शिता और समानता को और मजबूत किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार भी समानता और सुशासन के संकल्प के साथ काम कर रही है और यह विधेयक उसी दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करेगा.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 'वन स्टेट वन इलेक्शन' तहत नगर निकाय चुनाव का समय तय, मंत्री ने बताया- हो रही है तैयारी