
Waqf Amendment Bill: संसद में लंबी बहस के बाद आखिर कार वक्फ संशोधन विधेयक को 3 अप्रैल 2025 को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में पास कराया गया. हालांकि विपक्ष इस बिल के खिलाफ रही और अब बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा रही है. वहीं वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस संशोधन को बेहद जरूरी बताया और इसे एतिहासिक कदम बताया.
भजनलाल शर्मा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 के संसद के दोनों सदनों में पारित होने पर देशवासियों को बधाई दी और इसे समानता, पारदर्शिता व सुशासन की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने इस विधेयक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया.
अपारदर्शिता को खत्म करने के लिए संशोधन बेहद जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ संपत्तियों से जुड़ी अनियमितताओं और अपारदर्शिता को खत्म करने के लिए यह संशोधन बेहद जरूरी था. इससे वक्फ प्रशासन में पारदर्शी, जवाबदेह और निष्पक्ष व्यवस्था स्थापित होगी और गरीबों व जरूरतमंदों को सशक्त करने में मदद मिलेगी.
देश में सबके लिए समानता और निष्पक्ष व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की नीति का यह विधेयक साक्षात प्रमाण है. इससे सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा होगी. अनुचित विशेषाधिकार और भेदभाव समाप्त होंगे.वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी और न्यायसंगत उपयोग सुनिश्चित होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के गरीब और पिछड़े मुस्लिम समुदाय के लिए बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया और अब वक्फ संपत्तियों के नियमन से समाज में पारदर्शिता और समानता को और मजबूत किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार भी समानता और सुशासन के संकल्प के साथ काम कर रही है और यह विधेयक उसी दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करेगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 'वन स्टेट वन इलेक्शन' तहत नगर निकाय चुनाव का समय तय, मंत्री ने बताया- हो रही है तैयारी