PM Modi Visit: अमृत भारत स्टेशन क्या हैं? पीएम मोदी ने किया 103 स्टेशनों का उद्घाटन, 8 राजस्थान में - 10 प्वाइंट्स

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है उनमें सबसे ज़्यादा 19 उत्तर प्रदेश में हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां 18 स्टेशन हैं. महाराष्ट्र में 15, तमिलनाडु में 9 और राजस्थान में 8 स्टेशन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशनोक के अमृत भारत स्टेशन से बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 मई को राजस्थान का एक दिन का दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले दिल्ली से विमान से बीकानेर (Bikaner) के नाल एयरबेस पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने राजस्थान के प्रख्यात करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir) जाकर दर्शन किए. उसके बाद प्रधानमंत्री देशनोक गए जहां उन्होंने 26000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री के दौरे की ख़ास बात बीकानेर में 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों (Amrit Bharat Railway Station) का उद्घाटन करना रही. आइए जानते हैं अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के बारे में 10 बातें.

1 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन (21903) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. करणी माता मंदिर के दर्शन करनेवाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए देशनोक स्टेशन का काफ़ी महत्व है.

Advertisement

2 - प्रधानमंत्री ने जिन 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है, वो 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. ये देश के 86 ज़िलों में हैं.

Advertisement

Photo Credit: PIB

3 - 22 मई 2025 को जिन 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है उनमें सबसे ज़्यादा 19 उत्तर प्रदेश में हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां 18 स्टेशन हैं. महाराष्ट्र में 15, तमिलनाडु में 9, राजस्थान में 8, मध्य प्रदेश में 6, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में 5-5, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 3-3, केरल और बिहार में 2-2 तथा आंध्र प्रदेश, पुदुचेरी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और असम में 1-1 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है. 

Advertisement

4 - राजस्थान के 8 अमृत भारत स्टेशन हैं - देशनोक, गोगामेड़ी, राजगढ़, फतेहपुर शेखावाटी, गोविंदगढ़, मंडावर महुवा रोड, मांडलगढ़ और बूंदी.

5 - इन स्टेशनों को 1100 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया गया है.

6 - अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत 2023 में हुई थी. हालांकि, योजना की प्रेरणा वर्ष 2021 में गुजरात के गांधीनगर और उसी वर्ष भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन - जिसे पहले हबीबगंज कहा जाता था - के पुनर्विकास से मिली.

7 - अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है. ये सभी छोटे और मझोले रेलवे स्टेशन हैं.

Video: देशनोक स्टेशन की झलक

8 - इस पुनर्विकास योजना की अनुमानित लागत 24,470 करोड़ रुपये है.

9 - अमृत भारत स्टेशन योजना एक दीर्घकालीन योजना है जिसके तहत पूरे देश में रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है. इसका मुख्य उद्देश्य देशभर के स्टेशनों को स्वच्छ, ज़्यादा आरामदेह और इस्तेमाल के लिए आसान बनाना है.

10 - अमृत भारत स्टेशनों की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इन स्टेशनों का पुनर्विकास स्थानीय संस्कृति, विरासत तथा स्थापत्य का ध्यान रखते हुए किया जाएगा. जैसे, जयपुर का रेलवे स्टेशन हवा महल और आमेर के क़िले से प्रेरित होगा.

ये भी पढ़ें-: PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी ने किया 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, देखिए राजस्थान के 8 स्टेशनों की झलक

देखिए वीडियो:-