क्या है 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना'? पीएम ने अयोध्या से लौटते ही किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटते ही पीएम मोदी ने एक नई स्‍कीम की घोषणा की है, इसका नाम है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना. इसमें एक करोड़ से ज्‍यादा लोगों को फायदा मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने की बात कही है

Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की सेवा में जुट गए हैं. सोमवार को उन्‍होंने एक बड़ा ऐलान किया है जिससे बिजली बिल में आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है. पीएम मोदी ने एक नई स्‍कीम की घोषणा की है, इसका नाम है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana). इसके लिए सरकार ने एक करोड़ से ज्‍यादा घरों की छतों के ऊपर सोलर लगाने का लक्ष्य है. इसका मकसद गरीब और मध्‍य वर्ग के बिजली के लिए खर्च हो रहे पैसों की बचत करना है. पीएम ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर पोस्‍ट करके इस स्कीम की जानकारी दी.

योजना को लेकर पीएम ने X पर दी जानकारी

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो.'

पीएम ने आगे लिखा 'अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.'

Advertisement

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का किसे मिलेगा लाभ?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana) से सबसे बड़ा फायदा गरीब और मध्यम वर्ग को होने की उम्‍मीद किया जा रहा है. अभी इस वर्ग को बिजली के बिल के तौर पर अपनी कमाई का बड़ा हिस्‍सा खर्च करना पड़ता है. देश में बिजली के मुद्दे पर राजनीति भी होती रही है.

कभी बिलों की माफी तो कभी मुफ्त बिजली के मुद्दे पर लोगों को लुभाने की कोशिश की जाती रही है. इस स्‍कीम के जरिये ऐसे मुद्दों पर राजनीति करने वालों को करारा मिल सकता है. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने की बात कही है. हालांकि, पहले ये कहां लगेंगे इस पर जल्‍द ही सरकार रोडमैप जारी कर सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान को मिली 35 सड़कों की सौगात, 251 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, केंद्र ने दी मंजूरी

Topics mentioned in this article