भीषण गर्मी के बीच गौशाला में रह रही गायों का क्या है हाल, जयपुर से सामने आईं ये तस्वीरें

नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने हिंगौनिया गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भीषण गर्मी में गायों को उचित छाया, पानी, चारा देने के भी  निर्देश दिए.

Advertisement
Read Time: 2 mins
गर्मी के दौरान गौशाला की तस्वीर

Condition of Cows in Summer: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. सभी लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. इस गर्मी में इंसान तो अपनी समस्या का समाधान खुद कर लेता है, लेकिन बेजुबान पशु-पक्षियों को दाना- पानी से लेकर सभी प्रकार के इंतेजाम करने की भी जिम्मेदारी हमारी ही है. ऐसें में जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शुक्रवार को हिंगौनिया गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

सुबह 8 बजे से 11 बजे तक करीब 3 घंटे से भी अधिक समय तक चले इस निरीक्षण में महापौर गायों के एक-एक बाड़े में गईं. उन्होंने गायों के लिये बनाये गये 62 बाड़ों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने गायों को हरा चारा भी खिलाया.

लगातार पानी के छिड़काव करने के निर्देश दिए

महापौर ने भीषण गर्मी को देखते हुए गायों के लिये ग्रीन शेड नेट स्वयं के खर्चे पर लगवाने के लिए 5 लाख रूपये राशि देने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने गौशाला प्रबंधन को छाया, पानी, चारा, साफ-सफाई, बीमार गायों का उचित प्रकार से उपचार जैसी सभी व्यवस्थाओं को माकुल करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी 10 दिन तक लगातार पानी का छिड़काव करने के भी निर्देश दिए.

मेयर ने आईसीयू वार्ड का किया निरीक्षण 

महापौर ने आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया आईसीयू वार्ड में 1 दिन के गाय के बच्चे को दुलार किया और बोतल से दूध भी पिलाया. औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. हरेन्द्र, डॉ. राधेश्याम मीणा, उपायुक्त रजनी माधीवाल सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहें.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पढ़ाई के साथ पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी, शिक्षा विभाग लगाएगा 3 करोड़ पौधे

Topics mentioned in this article