राजस्थान में निकाय-पंचायत चुनाव पर अब आगे क्या होगा? भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिया जवाब 

राठौड़ ने कहा कि यदि भाजपा वोट चोरी करती तो क्या अंता में कांग्रेस जीत सकती थी या राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत चुनाव जीत सकते थे?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़

Jodhpur News: जोधपुर के लघु उद्योग भारती भवन में आयोजित भाजपा जोधपुर संभाग की कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एसआईआर और बिहार चुनाव परिणामों को लेकर कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि एसआईआर पूरे देश में आवश्यक है, ताकि मतदाता सूची का पुनरीक्षण हो सके और चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी बने.

मदन राठौड़ ने आरोप लगाया कि देश में कुछ लोग वोटो की लालच में दूसरे देशों से आए लोगों को मतदाता बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग भारत को धर्मशाला समझकर आए और फर्जी तरीके से वोटर सूची में शामिल किए गए, उन्हें एसआईआर के माध्यम से बाहर किया जा रहा है, जिसका स्वागत होना चाहिए.

उपचुनाव में हार पर भाजपा आत्ममंथन कर रही है

अंता उपचुनाव में कांग्रेस से मिली हार पर राठौड़ ने कहा कि भाजपा आत्ममंथन कर रही है और जहां सुधार की आवश्यकता होगी, वहां सुधार किए जाएंगे. उन्होंने कांग्रेस के “वोट चोर गद्दी छोड़ो” नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग यह नारा लगाते थे, बिहार में उनकी स्थिति इतनी खराब है कि खोजने पर भी नहीं मिल रहे.

वोट चोरी होती तो क्या अशोक गहलोत चुनाव जीत सकते थे?

राठौड़ ने कहा कि यदि भाजपा वोट चोरी करती तो क्या अंता में कांग्रेस जीत सकती थी या राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत चुनाव जीत सकते थे? उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है और मीडिया को भी ऐसे लोगों को तिरस्कार करने की सलाह दी. साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिहार चुनाव के दौरान उपयोग की गई भाषा पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement

मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर राठौड़ ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और यदि उनसे सलाह मांगी जाएगी तो वे देंगे. नगर निकाय और पंचायत चुनावों पर उन्होंने कहा कि राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले का पूर्ण पालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 'जानबूझकर निकाय चुनाव टाल रही सरकार' डोटासरा बोले- ब्यूरोक्रेसी चला रही भजनलाल सरकार