Rajasthan News: बूंदी जिले में प्रेमिका से मिलने गए एक प्रेमी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. अपनी प्रेमिका से मिलने गए युवक नरेंद्र गुर्जर को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ा और उसकी पीट-पीट कर हत्या तक कर दी. साथ ही परिजनों को जब पता लगा कि नरेंद्र का दोस्त जुगराज भी घर के बाहर रेकी कर रहा है तो उसके साथ भी मारपीट कर उसके हाथ पैर तोड़ दिए और दोनों को गांव के सड़क किनारे फेंक कर चले गए.
ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बूंदी जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां प्रेमी युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक का इलाज जारी है. सूचना पर दबलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घायल युवक के बयान लिए हैं जिसमें घायल युवक ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है.
वापस न आने पर परिजनों ने की तलाश
दबलाना थानाधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के रेण गांव में दो युवकों से मारपीट की सूचना मिली थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो एक युवक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा घायल है. जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मृतक युवक नरेंद्र गुर्जर देई थाना क्षेत्र के गुर्जनिया का खेड़ा निवासी है, जो देर शाम रैण गांव में अपनी बहन के एक धार्मिक कार्यक्रम में जाने को कहकर परिवार से निकला था. जो देर रात 2:00 बजे तक घर नहीं लौटा परिवार के लोगों ने युवक की काफी तलाश की, सड़क किनारे दोनों घायल अवस्था में पड़े रहे. ग्रामीणों की सूचना पर घटना का खुलासा हुआ.
सूनसान सड़क पर मारकर फेंका
मृतक के भाई प्रकाश गुर्जर ने बताया कि युवक अपने फजलपुरा निवासी एक दोस्त जुगराज को भी साथ लेकर गया था. वह रैण गांव में स्थित अरनी बहन से मिलने के बाद अपनी प्रेमिका के घर चला गया. दोस्त जुगराज बाहर खड़े होकर प्रेमिका के परिवार के लोगों की रेकी करने लगा. इतने में लड़की के परिवार के लोग घर पर पहुंच गए. फिर प्रेमी और प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्से का गुबार परिवार के लोगों में इतना था कि युवक के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की गई. उसे अधमरा कर दिया सर पर गहरी चोट लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई.
प्रेमी युवक के दोस्त का भी तोड़ा हाथ पैर
युवक के दोस्त को भी घर में बुलाया और उसके लाठी डंडों से हाथ पैर तोड़ दिए. वारदात को छुपाने के लिए आरोपियों ने रैण गांव के चौराहे पर दोनों युवकों को रात के अंधेरे में छोड़कर चले गए. ग्रामीणों ने दोनों को खून की लतपत हालत में देखा तो पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और दोनों को अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले के विरोध में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह शुरू, डोटासरा भी पहुंचेंगे गांधी सर्किल