KhatuShyam Baba Birthday: खाटूश्याम जी जन्मदिन कब है? नोट कर लें ये शुभ तारीख; बाबा धाम में होगा भव्य आयोजन

KhatuShyam Birthday: सीकर के रींगस क्षेत्र में इस कार्तिक माह में भक्तों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. बाबा श्याम के जन्मोत्सव के लिए प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. भक्त बेसब्री से बाबा के जन्मदिन की तारीख जानना चाहते हैं, ताकि वे इस दिन बाबा के दर्शन कर सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
khatushyam ji

khatushyamji birthday Date: राजस्थान में सीकर के रींगस में बना खाटूश्याम मंदिर भक्ति और आस्था का अटूट संगम बन गया है.हर साल लाखों से ज़्यादा भक्त बाबा श्याम के धाम पर आकर धोक लगाते हैं. कार्तिक में यहां लगने वाला लक्खी मेला हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. यह मेला बाबा श्याम के जन्मोत्सव  (khatushyamji birthday) पर लगता है, जिसका हर साल लाखों भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार यह इसी महीने की 1 तारीख यानी देवउठनी एकादशी (Devuthni Ekadashi) को लगेगा. उसी दिन बाबा का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा.

1 नवंबर को मनाया जाएगा बाबा श्याम का जन्मदिन

खाटू श्याम जी का जन्मदिन हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की ग्यारस यानि एकादशी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस साल खाटू श्याम जी का जन्मदिन 1 नवंबर 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन लाखों की संख्या में लोग लक्खी मेले में शामिल होने के लिए दूर दराज के राज्यों से आते है.

मंदिर में जमकर होती है आतिशबाजी
Photo Credit: Instagram

चूरमा और पेड़े का लगता है भोग

खाटूश्याम जी के जनमोत्सव के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना, भजन संध्या और प्रसाद वितरण के आयोजन होते हैं. हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए उमड़ते हैं और चूरमा तथा पेड़े का भोग लगाते हैं, जिसे बाबा का प्रिय प्रसाद माना जाता है। मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा को चूरमा या दूध के पेड़े का भोग लगाकर प्रार्थना करता है.

दुल्हन की तरह सजा है खाटूश्याम मंदिर
Photo Credit: Instagram

सजाया गया है खाटूश्याम धाम

बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर, खाटूश्याम मंदिर को एक दुल्हन की तरह भव्य रूप से सजाया गया है. संपूर्ण श्याम दरबार को रंग-बिरंगे गुब्बारों और आकर्षक फूलों से सजाया गया है, जिससे पूरे प्रांगण में उत्सव का माहौल बना हुआ है. रंग-बिरंगी रोशनी (लाइटों) से सजे मंदिर का प्रांगण रात में पूरी तरह से जगमगा उठा है, जो भक्तों के लिए मनमोहक दृश्य दे रहा है.

Advertisement

 2024 में मंदिर के निशान द्वार पर जमकर हुई थी आतिशबाजी

पिछले साल 2024 में भी बाबा श्याम के  जन्मोत्सव भारी भीड़ देखने को मिली थी. रात के 12 बजने के साथ ही बाबा के निशान द्वार के पास आतिशबाजी शुरु हो गई थी. जिसे इस साल भी होने की संभावना है. ये नजारा किसी दिवाली से कम नहीं लगता है.
यह भी पढ़ें; केंद्रीय कैबिनेट से 8वें वेतन आयोग की शर्तों को मंजूरी मिलने से सीकर के कर्मचारियों में खुशी