जब सचिन पायलट पर NSUI के प्रदर्शन में चला वाटर कैनन - देखिए Video और तस्वीरें

जयपुर में NSUI ने छात्र संघ के चुनाव को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम रखा था. इसमें कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी हिस्सा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सचिन पायलट को समर्थकों ने कंधों पर उठाया हुआ था

Sachin Pilot at NSUI Protest: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार 5 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया (NSUI) ने एक विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी राजस्थान के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्र संघ के चुनाव करवाने की मांग कर रहे थे. राजस्थान में पिछले दो वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं. चुनाव की मांग को लेकर पिछले कुछ समय से प्रदेश भर में छात्रों की मांग तेज हो रही है. हालांकि, राजस्थान में छात्र संघ के चुनावों पर वर्ष 2023 में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ही रोक लगा दी थी. लेकिन अब गहलोत समेत कांग्रेस के तमाम नेता छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.

सचिन पायलट ने प्रदर्शन में लिया हिस्सा

जयपुर में NSUI ने छात्र संघ के चुनाव को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम रखा था. इसमें कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारी सुबह 10 बजे जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट के निकट शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए. सचिन पायलट ने वहां भाषण भी दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने बढ़े लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया.

Advertisement

Video-:

Advertisement

पायलट पर पानी की बौछार

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. लगभग 10 मिनट तक पानी की तेज़ बौछारों से प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की गई. इस दौरान सचिन पायलट पर भी पानी की बौछार आई और वो भीग गए. पायलट को प्रदर्शनकारियों ने अपने कंधों पर बिठाया हुआ था.

Advertisement

Video:- 

30 से ज़्यादा कार्यकर्ता हिरासत में

इस दौरान  पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ने विधायक मुकेश भाकर और NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत 30 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने कहा कि यहां सिर्फ सभा की अनुमति दी गई थी. लेकिन NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके कानून का उल्लंघन किया और बैरिकेड्स को हटाने की कोशिश की जिसके बाद वाटर कैनन का 10 मिनट के लिए इस्तेमाल किया गया.

ये भी पढ़ें-: 'मधुर आवाज को कमजोर न समझें', जयपुर में गरजे सचिन पायलट, NSUI के प्रदर्शन में दिया बड़ा बयान

देखें Video:-

Topics mentioned in this article