विज्ञापन

'मधुर आवाज को कमजोर न समझें', जयपुर में गरजे सचिन पायलट, NSUI के प्रदर्शन में दिया बड़ा बयान

सचिन पायलट ने NSUI के प्रदर्शन में शामिल होकर बड़ा बयान दिय. उन्होंने कहा, 'राजनैतिक जीवन में व्यक्ति को आचरण, व्यवहार, बोली और झेलने की क्षमता पैदा करनी पड़ेगी. आपको लक्ष्य देखना है. मधुर आवाज को कमजोरी न समझें.'

जयपुर में NSUI के प्रदर्शन में शामिल हुए सचिन पायलट.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में स्थित शहीद स्मारक पर मंगलवार दोपहर NSUI ने छात्र संघ चुनाव (Student Union Elections) बहाली को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया, जिसमें राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी शामिल हुए. इस अवसर पर सचिन पायलट ने राजनीतिक जीवन को लेकर बड़ा बयान दे दिया. कांग्रेस नेता पायलट ने कहा, 'राजनैतिक जीवन में व्यक्ति को आचरण, व्यवहार, बोली और झेलने की क्षमता पैदा करनी पड़ेगी. जिस तरह अर्जुन को चिड़िया की आंख दिख रही थी, इस प्रकार आपके लक्ष्य की तरफ देखना है. अपनी बात को मजबूती से रखना है. सहनशीलता संयम मधुर भाषा को याद रखें कोई भी कमजोर ना समझे.'

'दिल्ली से जयपुर आ रही तानाशाही की छाया'

सचिन पायलट ने आगे कहा, 'राजस्थान में किसकी चल रही है किसी को नहीं मालूम. अफसरशाही हावी है. सलाह देने वाले मुख्यमंत्री को बोल रहे हैं कि चुनाव मत कराओ. ये सीख दिल्ली से आ रही है. दिल्ली में विपक्ष का मुंह बंद करने की साजिश हो रही है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जा रहा है. इंडिया अलाइंस के नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं. तानाशाही रवैये की छाया दिल्ली से जयपुर की ओर तेजी से बढ़ रही है. लेकिन मैं सीएम को चेतावनी देते हुए कहना चाहता हूं कि ये रवैया सही नहीं है. लोकतंत्र में आपको संविधान पर विश्वास रखना पड़ेगा. आप कब तक इलेक्शन न करवाकर इन लाखों लोगों की आवाज को बंद रखेंगे?'

नौजवानों की आवाज दबाने वाला ज्यादा नहीं चला

पायलट ने आगे कहा, 'लोकतंत्र में चुनाव की प्रक्रिया महत्वपूर्ण होती है. हार या जीत बात में तय होती है. लेकिन नौजवानों को चुनाव लड़ने का मौका ही नहीं दिया जा रहा है. आखिर ऐसी क्या मजबूरी है तो चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं? सरकार पालिका और पंचायत के चुनाव में नहीं करवा रही है. देरी पर देरी हो रही है. याद रखें! जिस-जिस ने नौजवानों की आवाज को दबाया है वो ज्यादा नहीं चला है. सरकार को चुनाव कराने पड़ेंगे. हम आपके साथ हैं.'

पुलिस ने वाटर कैनन चलाई, 36 कार्यकर्ता हिरासत में

सचिन पायलट के भाषण के बाद सैकड़ों NSUI कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें वाटर कैनन चलाकर रोक दिया. इस बीच पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके बाद विधायक मुकेश भाकर और NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत 36 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने कहा कि यहां सिर्फ सभा की अनुमति दी गई थी. लेकिन NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके कानून का उल्लंघन किया. बैरिकेड्स पर आने की कोशिश की. इसलिए वाटर कैनन का 10 मिनट के लिए इस्तेमाल किया गया.

ये भी पढ़ें:- जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक का निधन, 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close