राजस्थान में 6 सितंबर को कहां-कहां स्कूल रहेंगे बंद, बारिश के अलर्ट के बाद हुआ ऐलान

राजस्थान के कई जिलों में 6 सितंबर को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से स्कूलों को भी बंद करने का ऐलान किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan School Closed

Rajasthan School Closed: राजस्थान बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 7 सितंबर के बाद ही बारिश में कमी आने की संभावना जताई है. वहीं 6 सितंबर को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बारिश की वजह से नदी-नालों में पानी भरने के साथ सड़क पर भी सैलाब नजर आ रहा है. ऐसे में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से स्कूलों को भी बंद करने का ऐलान किया जा रहा है. 6 सितंबर को भी स्कूल बंद करने का आदेश स्थानीय प्रशासन जारी कर रही है.

बूंदी में 1 से 12 तक की कक्षा में होगी छुट्टी

बूंदी जिले में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 सितंबर का अवकाश घोषित किया गया हैं. मुख्‍य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्‍वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि यह अवकाश केवल कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए लागू होगा. विद्यालयों के सभी कार्मिक अपने निर्धारित समय पर यथावत विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे. उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल उनके क्षेत्राधिकार के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों को इस बारे में सूचित करने और आदेश की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं.

अजमेर जिले में 6 सिंतबर को बंद रहेंगे स्कूल

मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष लोकबन्धु ने आदेश जारी कर 6 सितम्बर 2025, शनिवार को अजमेर जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कक्षा प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए होगा, जबकि समस्त स्टाफ को नियमानुसार कार्यवाही के लिए उपस्थित रहना होगा. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि आदेश की अवहेलना करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

कोटपूतली में भी स्कूल बंद का ऐलान

कोटपूतली जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी ने मौसम विभाग द्वारा जारी जिले में अति वर्षा की चेतावनी एवं पूर्वानुमान को मध्यनजर रखते हुए जिले के समस्त आंगनबाडी केंद्रों एवं कक्षा 1 से 12 तक के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों को 6 सितम्बर को अवकाश घोषित किया है. जिला कलक्टर ने बताया कि यह आदेश केवल कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों एवं छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाडी केंद्र पर लागू होगा. विद्यालय एवं आंगनबाडी स्टाफ यथावत कार्य करेंगे.

Advertisement

अन्य जिलों के आदेश भी अपडेट किये जा रहे हैं...

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Rain: अजमेर में तालाब की पाल टूटी, कॉलोनियों में 10-10 फीट तक घुसा पानी, गाड़ियां डूबीं, सैकड़ों लोग प्रभावित