Rajasthan News: कहां खुलेगी जिला अदालत? आमने-सामने आये बहरोड़ और कोटपूतली, आज कोटपूतली में रहे बाज़ार बंद 

हाल ही में बने कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जिला न्यायालय की स्थापना को लेकर कोटपूतली और बहरोड़ बार एसोसिएशन आमने-सामने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kotputli- Behror News: कोटपूतली में जिला न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को पूरा शहर बंद रहा. कोटपूतली बार एसोसिएशन के आह्वान पर आयोजित इस बंद को व्यापारिक, सामाजिक और विभिन्न संगठनों का पूरा समर्थन मिला है. बंद के चलते शहर के सभी बाजार और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा, जिससे आमजन को ज़रूरी सामान की खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहरभर में पुलिस बल तैनात किया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.

कोटपूतली और बहरोड़ बार एसोसिएशन आमने-सामने

हाल ही में बने कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जिला न्यायालय की स्थापना को लेकर कोटपूतली और बहरोड़ बार एसोसिएशन आमने-सामने हैं. जिला स्तरीय कार्यालयों कोटपूतली के पनियाला इलाके में स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है, जहां ज़मीन भी अलॉट की जा चुकी है. कोटपूतली बार एसोसिएशन जिला न्यायालय को भी वहीं खोलने की मांग कर रहा है, ताकि सभी कार्यालय एक ही स्थान पर हों और जनता को सुविधाएं मिलें.

Advertisement

''कम से कम एक बड़ा कार्यालय बहरोड़ में भी होना चाहिए''

दूसरी ओर बहरोड़ बार एसोसिएशन बहरोड़ कस्बे में जिला न्यायालय खोलने की मांग पर अड़ा हुआ है. उनका तर्क है कि जब अन्य जिला स्तरीय कार्यालय कोटपूतली में खोले जा रहे हैं, तो कम से कम एक बड़ा कार्यालय बहरोड़ में भी होना चाहिए.

Advertisement

कोटपूतली बार एसोसिएशन को मिला समर्थन 

इस मांग को लेकर पिछले 22 दिनों से दोनों बार एसोसिएशन आंदोलन कर रहे हैं. कोटपूतली बार एसोसिएशन को इस मुद्दे पर विराटनगर, पावटा, बानसूर और नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल और सरपंच संघ का समर्थन प्राप्त हो रहा है. स्थानीय व्यापारी संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने भी कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलने की मांग को सही ठहराते हुए इसे जनता की सुविधा के लिए आवश्यक बताया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - संजना जाटव ने रात में पुलिस नाकों पर हो रही अवैध वसूली को पकड़ा, सांसद को देख भाग खड़े हुए पुलिसकर्मी