
Bharatpur News: भरतपुर सांसद संजना जाटव ने अलवर के खेड़ली में पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुलिस नाकों पर चल रही उगाही को रंगे हाथ पकड़ लिया. सांसद को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि खेड़ली पुलिस कर्मी तूड़ी से भरे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. इस मामले में उन्होंने अलवर जिला एसपी से शिकायत की है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
चालकों को धमकाकर उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे थे
घटना सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है, जब सांसद संजना जाटव अपने क्षेत्र से लौटकर घर पहुंचीं. उन्होंने देखा कि उनके निवास के सामने बाई पास रोड पर तूड़ी से भरे कई वाहन खड़े थे और पास ही खेड़ली पुलिस की गाड़ी मौजूद थी. वाहन चालकों को धमकाकर उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे थे. जैसे ही सांसद अपनी गाड़ी से उतरीं, पुलिस की गाड़ी तुरंत वहां से निकल गई. इसके बाद वाहन चालकों ने सांसद को पूरी घटना की जानकारी दी और पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली व धमकाने का आरोप लगाया है.
सांसद संजना जाटव ने SP को लगाया फोन
सांसद ने मौके पर ही वाहन चालकों से एक लिखित शिकायत ली और उसे जिला एसपी को भेज दिया. साथ ही, उन्होंने एसपी से फोन पर बात कर दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग भी की है. सांसद के हस्तक्षेप के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, और अब प्रशासन पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का दबाव बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के जल्द होंगे प्रमोशन, मदन दिलावर बोले- सभी स्कूल भी होंगे क्रमोन्नत