Alwar News: गौतस्करों का पीछा करते हुए पुलिस की कार के टायर फटे, भागते हुए तस्करों की गाड़ी पेड़ से टकराई 

टक्कर लगने के बाद गौतस्कर पिकअप को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच पिकअप में आठ गोवंश बुरी तरह से बंधे हुए थे. उनके चारों पैर बंधे हुए थे और बेहोशी की हालत में थे. ग्रामीणों की मदद से गौवंश को उतारा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोवंशों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था

Alwar News: अलवर के नौगांवा थाना पुलिस ने गो तस्करों से आठ गो वंश मुक्त कराए हैं.  पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी का पीछा कर आठ गोवंशों को मुक्त कराया और 10 लीटर अवैध हथकड शराब बरामद की. नौगांवा थानाधिकारी भूपेंद्रसिंह चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली चौमा की तरफ से गोवंश से भरी एक पिकअप आ रही है. सूचना पर नौगांवा थाना जाब्ता टीकरी चौराहा पहुंचा तो एक पिकअप गाड़ी तेज गति में आई हुई दिखी.

पुलिस थाने की गाड़ी के दो टायर फटे 

पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो तस्कर तेज गति से गाड़ी को भगाने लगा. नौगांवा थाना पुलिस ने गौवंश से भरी गाड़ी का पीछा किया. लेकिन पीछा करते वक्त पुलिस थाने की गाड़ी के दो टायर फट गए और गाड़ी पलटते-पलटते बची. आगे के लिए ग्रामीणों को घेराबंदी के लिए सूचित किया तो पिकअप चालक घबराकर गाड़ी को दौड़ने लगा और करमला रोड पर कीकर के पेड़ में टक्कर मार दी.

Advertisement

गाड़ी में मिले चार गोवंश 

टक्कर लगने के बाद गौतस्कर पिकअप को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच पिकअप में आठ गोवंश बुरी तरह से बंधे हुए थे. उनके चारों पैर बंधे हुए थे और बेहोशी की हालत में थे. ग्रामीणों की मदद से गौवंश को उतारा गया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 10 लीटर अवैध हथकड़ शराब भी मिली. गोवंशों को पड़ावदा स्थित गौशाला भिजवाया गया. गाड़ी को जप्त कर मुकदमा दर्ज किया गया . पुलिस गाड़ी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर को तस्करों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Video: 'भागो -भागो टाइगर आ गया..' रणथंभौर से निकल कर होटल में घुसा बाघ, लोग बोले- वाह ! क्या सुहाना मौसम है 

Advertisement