
Tiger Came out of Ranthambore: रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे कुतलपुरा गांव में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक टाइगर खेतों के रास्ते गांव में घुस आया. टाइगर ने खेत पार कर नज़दीक के एक होटल परिसर में प्रवेश कर लिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. टाइगर की मूवमेंट लगातार खेतों में बनी हुई है, जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जान बचाने के लिए अपने घरों की छतों पर चढ़ गए. स्थिति को गंभीर देखते हुए वन विभाग की ट्रेंकुलाइज टीम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है.
हालांकि, गांव में टाइगर आने की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग जमा हो गए. वहां लोगों ने जोश और कौतूहल के साथ टाइगर का वीडियो बनाया. ऐसे ही एक वीडियो में कुछ लोगों की आवाज़ें आ रही हैं, जिसमें लोग टाइगर को देख कर खुश हो रहे हैं. इनमें एक आवाज़ सुनी जा सकती है, जिसमें एक शख़्स कह रहा है कि 'आज तो सुहाना मौसम है'.
वन विभाग की टीम होटल में घुसकर टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश कर रही है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए हैं और पूरे इलाके में भय का माहौल है. वन विभाग द्वारा टाइगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ने की कोशिश की जा रही है ताकि ग्रामीणों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
लगातार जंगल से बाहर आ रहे बाघ
प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व में महज एक महीने में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई. यह बात सामने आई है कि ये दोनों मौतें एक ही बाघिन के कारण हुई हैं. इन दोनों घटनाओं के बाद रणथंभौर वन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जोन नंबर दो और तीन को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है. इसके साथ ही जो त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग खोला गया था, उसे भी श्रद्धालुओं के लिए फिर से बंद कर दिया गया.
राजस्थान: सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे कुतलपुरा गांव में घुसा टाइगर, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, टाइगर को पकड़ने की कोशिश जारी#SawaiMadhopur | #Tiger pic.twitter.com/OxSsg35NxV
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) May 14, 2025
कुछ दिन पहले बच्चे का शिकार कर चुका है टाइगर
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को इसी मार्ग पर दर्शन कर लौट रहे एक बच्चे को टाइगर ने अपना शिकार बना लिया था, जिसके बाद वन विभाग ने नौ दिनों तक मंदिर मार्ग बंद रखा था. उस समय दावा किया गया था कि अब यह मार्ग पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन वर्तमान स्थिति इस दावे को झुठला रही है.
यह भी पढ़ें - SMS स्टेडियम में लगे 72 कैमरों में से 48 खराब, IPL मैच से पहले 3 बार मिली बम से उड़ाने की धमकी