ICU में महिला से रेप की घटना पर टीकाराम जूली ने सरकार को घेरा, पूछा- सुरक्षा की उम्मीद लगाए तो किससे?

पुलिस के अनुसार यह घटना 4 जून की रात को हुई. पीड़िता को नर्सिंग कर्मचारी ने पहले नशे का इंजेक्शन लगाया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी ने बेड के चारों ओर पर्दे लगाकर दुष्कर्म किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अलवर के अस्पताल में महिला से रेप के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा है.

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) ने शनिवार को अलवर के कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज (ESIC Medical College) में हुए एक महिला मरीज के साथ दुष्कर्म (Patient Rape) के मामले की निंदा की. कांग्रेस नेता ने कहा, 'इससे ज्यादा दुखद बात नहीं हो सकती कि अधिकारियों के पास जाने के बाद ही बलात्कार पीड़िता का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. जब कांग्रेस का राज था तो महिलाओं से संबंधित सभी मुकदमे दर्ज होते थे. पुलिस अधीक्षक को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हुए थे.'

'समूचे समाज की आत्मा पर हमला'

टीकाराम जूली ने कहा कि रेप की घटनाएं बहुत चिंता की बात है. यह प्रदेश की शासन व्यवस्था की विफलता है, जहां पीड़िता सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर भी असुरक्षित है. अस्पताल के ICU में एक महिला के साथ ऐसा अमानवीय कृत्य होना, यह एक महिला पर नहीं, बल्कि समूचे समाज की आत्मा पर हमला है. यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह है, जहां अलवर के सांसद केंद्र में मंत्री हैं और विधायक राज्य सरकार में मंत्री, वहां की जनता न्याय और सुरक्षा की उम्मीद आखिर लगाये तो किससे?'

Advertisement
Advertisement

'राजस्थान में बिगड़ी हुई है कानून व्यवस्था'

जूली ने आगे कहा, 'जो हमारे शासनकाल में रेप की घटनाओं को लेकर बयान देते थे, अब उनके मुंह पर टेप लग गई है. अब कुछ भी नहीं बोलते. राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. माफिया पनप रहे हैं. कोई सुनवाई नहीं हो रही. नकली बीज बिक रहे हैं. अवैध रूप से फैक्ट्रियां संचालित हैं. बजरी माफिया पनप गए हैं. खान माफिया पनप गए हैं. मगर, मुख्यमंत्री को दिल्ली दौरे से ही फुर्सत नहीं है. राजस्थान की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है.'

Advertisement

जल्द से जल्द दोषियों को सजा मिलनी चाहिए 

जूली ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए. सीसीटीवी फुटेज की जांच हो और पीड़िता को न्याय मिले. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए.

नशे का इंजेक्शन देकर किया रेप

पुलिस के अनुसार यह घटना 4 जून की रात को हुई. पीड़िता को नर्सिंग कर्मचारी ने पहले नशे का इंजेक्शन लगाया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी ने बेड के चारों ओर पर्दे लगाकर दुष्कर्म किया. सुबह होश में आने पर पीड़िता ने अपने पति को इस भयावह घटना की जानकारी दी. पीड़िता ने अपने वीडियो बयान में भी स्पष्ट बताया कि नर्सिंग कर्मचारी ने उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता के पति ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को छिपाने की कोशिश की. हालांकि पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) सिटी को इसकी सूचना दी. एडीएम के निर्देश पर एमआईए थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू

वहीं, एमआईए थाने के एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया और उसके बयान धारा 164 के तहत दर्ज किए गए. पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बनाई जांच कमेटी

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. असीम दास ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. यह समिति शनिवार तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- राज्यपाल ने हल्दीघाटी की मिट्टी से किया तिलक, महारणा प्रताप और चेतक को किया याद

यह VIDEO भी देखें