कौन हैं डॉक्टर अशोक कलवार? कैंसर स्पेशलिस्ट बने... RPSC के सदस्य

डॉक्टर अशोक कलवार को RPSC सदस्य नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुत बड़ा विश्वास उन पर  जताया हैं. मुझे लगता है ये बहुत बड़ा चैलेंज है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dr Ashok Kalwar

Dr. Ashok Kalwar: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से तीन सदस्यों की नियुक्ति की गई है. इसमें रिटायर्ड IPS हेमंत प्रियदर्शी, रिटायर्ड प्रोफेसर सुशील कुमार बिस्सू और डॉ अशोक कलवार का नाम शामिल है. अशोक कलवार के चर्चित डॉकटर हैं और वह जोधपुर के रहने वाले हैं. डॉक्टर अशोक कलवार को RPSC सदस्य नियुक्त किया गया है. इसकी जानकारी उन्हें तब मिली जब वो संघ की शाखा से घर वापस लौटे थे. वहीं अशोक कलवार ने NDTV से खास बातचीत की.

उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुत बड़ा विश्वास उन पर  जताया हैं. मुझे लगता है ये बहुत बड़ा चैलेंज है, लेकिन मेरा जीवन चिकित्सा शिक्षा से जुड़ा हुआ है. इसलिए इस क्षेत्र में बेहतर करने की कोशिश करूंगा. डॉक्टर अशोक ने बताया कि सदस्य नियुक्त होने के बाद जनता का, सरकार का और युवाओं का जो भरोसा है उस पर मैं पूरा खरा उतरने की कोशिश करूंगा. पिछले कुछ समय से आरपीएससी की प्रतिष्ठा को जो आघात लगीहै उसे पुन: स्थापित करूंगा और युवाओं का विश्वास स्थापित करूंगा.

भर्ती पेपर लीक पर दी प्रतिक्रिया

भर्ती में पेपर लीक जैसे मामलों को लेकर अशोक कलवार ने कहा कि वो खुद शिक्षक रहे हैं. मेडिकल कॉलेज में वर्षों तक चिकित्सा शिक्षा में काम किया है इसलिए पेपर की गोपनीयता, क्वालिटी, पेपर की सुरक्षा, परीक्षा की पद्धति से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ है. इसलिए इन सब का लाभ लेंगे.

कौन हैं डॉ अशोक कलवार

डॉक्टर अशोक कलवार मूल रूप से पाली जिले के रायपुर के रहने वाले हैं. पिता बीएल मेवाड़ा खेती किसानी का काम करते थे. गांव में कक्षा 6 तक की पढ़ाई पूरी की. स्कूल नहीं होने पर उस समय स्कूली शिक्षा ब्यावर से की. इसके बाद जोधपुर के SN मेंडिकल कॉलेज से 1989 में MBBS की.  1991 में RPSC से ही चयन होकर बीकानेर के मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर बने. नौकरी लगने के बाद साल 1998/99 में टाटा कैंसर अस्पताल मुंबई से स्नातकोतर की. 

Advertisement

इसके बाद बंगलौर से बच्चों के कैंसर और कीमोथेरेपी में विशेषता हासिल की. साल 2012/13 बीकानेर के PBM कॉलेज में रहे. इसके बाद ट्रांसफर होने के बाद जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कार्य किया 2 साल तक यहां पर कार्य करने के बाद कहीं अन्य जगह पर ट्रांसफर हो गया. इस पर साल 2016 में स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली. उसके बाद जोधपुर में प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करना शुरू किया.

पत्नी कविता मेवाड़ा ने एजुकेशन में PHD की है

कलवार के एक बेटा डॉक्टर अभिषेक मेवाड़ा अजमेर से कैंसर में पीजी कर रहे हैं. जबकि अदिति मेवाड़ा MBBS कर चुकी है. जबकि पत्नी कविता मेवाड़ा ने एजुकेशन में PHD की है. वर्तमान में सेंट पेट्रिक स्कूल में अध्यापिका है. डॉक्टर अशोक बचपन से ही संघ से जुड़े हुए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कौन हैं सुशील कुमार बिस्सू? साधारण किसान परिवार आए... बने RPSC के नए सदस्य