Rajasthan: कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्य सचिव? सुधांश पंत के दिल्ली ट्रांसफर के बाद इन नामों की चर्चा तेज

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्य सचिव का पद संभालने वाले IAS सुधांश पंत का दिल्ली ट्रांसफर होने के बाद प्रदेश के CS का पद खाली हो गया है. जिसके बाद अब खाली हुए इस शीर्ष पद को भरने के लिए अब प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में चर्चाएं तेज है कि अब प्रदेश के मुख्य सचिव की कमान किसे सौंपी जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ACS Abhay kumar (Right), ACS Shikhar Aggrawal, ACS Akhil Arora( Left)
NDTV

Rajasthan New CS Name speculation: आईएएस सुधांश पंत के केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव के रूप में ट्रांसफर के बाद, राजस्थान के मुख्य सचिव का शीर्ष पद खाली हो गया है. जिसके कारण एक बार फिर से यह चर्चा का केंद्र बन गया है. खाली हुए शीर्ष पद को भरने के लिएअब प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में चर्चाएं तेज है कि अब प्रदेश के मुख्य सचिव की कमान किसे सौंपी जाए. फिलहाल प्रदेश के इस अहम पद के लिए वरिष्ठता और प्रशासनिक अनुभव बेहद मायने रखते है ऐसे में तीन प्रमुख आईएएस अधिकारियों के नामों की चर्चा तेज है.  

मुख्य सचिव के ये टॉप 3 दावेदार

राजस्थान के मुख्य सचिव के लिए जिन तीन प्रमुख आईएएस अधिकारियों के नामों की में चर्चा तेज है उसमें से एसीएस अभय कुमार जो (अगस्त 2028 में रिटायर), एसीएस अखिल अरोरा (फरवरी 2029 में रिटायर) और एसीएस शिखर अग्रवाल (जुलाई 2030 में रिटायर) के नामों पर प्रमुखता से चर्चा हो रही है. 

इन नामों के अलावा ये भी है दौड़ में है शामिल

इसके अलावा IAS शुभ्रा सिंह (31 जनवरी 2026 को रिटायर) और सुबोध अग्रवाल ( जो अगले माह यानी दिसंबर 2025 में रिटायर) पहले और तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन सेवाकाल कम होने के कारण इस दौड़ में एसीएस अपर्णा अरोडा का नाम भी है, जो सिविल लिस्ट के अनुसार अखिल अरोड़ा से नीचे, लेकिन शिखर अग्रवाल से ऊपर हैं, जबकि सीनियर आईएएस अधिकारी रजत मिश्र और तन्मय कुमार पहले से ही केंद्र में कार्यरत हैं. 

 IAS सुधांश पंत का दिल्ली हुआ ट्रांसफर

बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2024 को  राजस्थान के मुख्य सचिव का पद संभालने वाले IAS सुधांश पंत का ट्रांसफर दिल्ली कर दिया गया है. यहां वह नई दिल्ली में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव (Secretary) का पदभार संभालेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan CS Transfer: राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत का ट्रांसफर, अब दिल्ली में संभालेंगे 'सामाजिक न्याय' का जिम्मा