राइजिंग राजस्थान में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने किसे कहा 'कुबेर'? बोले- मेरे सामने देश की 1/4 GDP है

राठौड़ ने कहा कि एक ऐसा वर्ग आज हमारे सामने बैठा है जो देश के एक करोड़ परिवारों को रोज़गार देता है. राजस्थान और देश की एक चौथाई जीडीपी आपके बल बूते चलती है. उन्होंने आगे कहा कि आप लोग देश के एक बड़े वर्ग को आर्थिक स्थिरता प्रदान करते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का तीसरा और आखिरी दिन संपन्न हुआ. इस खास अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) जयपुर पहुंचे थे. आज का दिन MSME को समर्पित था. इस दौरान स्वागत भाषण में राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सभी डेलीगेट्स का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यहां मेरे सामने देश की एक चौथाई फीसदी जीडीपी बैठी हुई है. 

देश के एक करोड़ परिवारों को आर्थिक स्थिरता देता है MSME

राठौड़ ने कहा कि एक ऐसा वर्ग हमारे सामने बैठा है जो देश के एक करोड़ परिवारों को रोज़गार देता है. राजस्थान और देश की एक चौथाई जीडीपी आपके बल बूते चलती है. उन्होंने आगे कहा कि आप लोग देश के एक बड़े वर्ग को आर्थिक स्थिरता प्रदान करते हैं. 

उन्होंने राजस्थान में MSME सेक्टर्स का ज़िक्र करते हुए कहा कि '' हमारे राजस्थान में MSME में हेंडीक्राफ्ट, सिरामिक, टेक्सटाइल और टूरिज्म ये सभी सेक्टर्स हैं, जिनके आर्थिक नींव मज़बूत होती है. हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि सिर्फ एक साल में हमारी सरकार ने लघु उद्योग भारती के साथ 5 बार से अधिक बार चर्चा की है''

अपने स्वागत भाषण में राठौड़ ने वर्ल्ड बैंक में कंट्री डायरेक्टर ऑगस्टे तानो कौमे को वो 'कुबेर' कहा. उन्होंने कहा कि ऑगस्टे तानो कौमे दुनियां में फाइनेंस के क्षेत्र की जानी- मानी हस्ती हैं. 

MSME पर आधारित था आज का कार्यक्रम 

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की वेलकम स्पीच केर बाद 7 मिनट की एक मूवी दिखाई गई, जो MSME पर आधारित थी. इसके बाद 'अगली पीढ़ी के MSME के लिए टेकसेलरेट- डिजिटल परिवर्तन' विषय पर एक पैनल डिस्कशन आयोजित हुआ. इस पैनल में श्रद्धा शर्मा, राजेश बंसल, वरुण चौधरी, रजनीश कुमार, अश्विन रघुरामन और चंद्रकांत सालुंखे ने भाग लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'राइजिंग राजस्थान एक फेस्टिवल जैसा', CM भजनलाल शर्मा बोले- दो साल बाद हर MoU का हिसाब दूंगा