Jhalawar Internet Ban: राजस्थान के झालवाड़ में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. यहां जिला प्रशासन ने गुरुवार (17 अक्टूबर) शाम 7 बजे से शुक्रवार (18 अक्टूबर) शाम पांच बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. बताया जाता है कि इसकी वजह राजपूत और गुर्जर समाज का है जिसकी टक्कर होने की संभावना है. दरअसल झालावाड़ में शुक्रवार को राजपूत समाज द्वारा सम्राट मिहिर भोज जयंती के उपलक्ष में आयोजन की घोषणा को देखते हुए जिला प्रशासन ने झालावाड़ जिले की सीमाओं में इंटरनेट बंदी घोषित कर दी है
जिला प्रशासन का कहना है कि आयोजन के दौरान राजपूत और गुर्जर समाज में टकराव की संभावना को देखते हुए यह है कदम उठाया गया है. जिले में पहले से ही निषेधाज्ञा लगी हुई है तथा प्रशासन ने राजपूत समाज को कार्यक्रम की अनुमति भी नहीं दी है.
इलाके में तनाव का माहौल
जानकारी के मुताबिक, गत 2 अक्टूबर को गुर्जर समाज द्वारा भी प्रशासन की अनुमति के बिना ही रैली निकाल दी गई थी. गुरू समाज द्वारा निकाली गई रैली का राजपूत संगठनों द्वारा विरोध किया गया था, जिसके चलते तनाव की स्थितियां पैदा हो गई थी. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज किये जिन्हें पाबंद भी किया गया है. किंतु गुर्जर समाज द्वारा रैली निकाले जाने के बाद राजपूत संगठनों द्वारा घोषणा कर दी गई थी कि वह भी 18 अक्टूबर को रैली निकालेंगे और सभा का आयोजन करेंगे. इसको लेकर प्रशासन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही और दोनों पक्षों के बीच टकराव की संभावनाओं को देखते हुए तनाव का माहौल बना हुआ है.
राजपूत समाज का आयोजन
राजपूत समाज की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सम्राट मिहिर भोज की जयंती के अवसर पर वाहन रैली एवं आमसभा का आयोजन किया जाएगा. झालावाड़ शहर में मिहिर भोज जयंती महोत्सव के चलते रैली का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन से जुड़े सदस्यों ने बताया कि रैली दोपहर 12 बजे राजपूत छात्रावास से शुरू होगी, जो निर्भय सिंह सर्किल, बस स्टैंड, सुभाष सर्किल, मोटर गैराज मार्ग से मंगलपुरा होते हुए हाईवे से वापस छात्रावास पहुंचेंगी. इसके बाद शाम 4 बजे आम सभा का आयोजन होगा. कार्यक्रम में सम्राट मिहिर भोज के वंशज भी शामिल होंगे.
इंटरनेट समेत SMS सेवा रहेगा बंद
गुर्जर समुदाय द्वारा इस रैली एवं आम सभा का विरोध किये जाने की संभावना को देखते हुए संभारगीय आयुक्त डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार झालावाड़ जिले की समस्त सीमा क्षेत्र में 17 अक्टूबर 2024 को शाम 7 बजे से 18 अक्टूबर शाम 5 बजे तक लीज लाईन और ब्रॉड बैंड को छोड़कर टूजी, थ्री जी, 4जी डाटा, इंटरनेट सर्विस, Bulk SMS और SMS की सेवा बन्द रहेगी. आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः प्रेमिका के ससुराल में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बहन बोली- 10 दिन पहले दी थी धमकी