Rajasthan Budget: राजस्थान में सरकार बजट की तैयारी एक बार फिर जोर शोर से कर रही है. फरवरी महीने में 2026-27 के लिए बजट पेश किया जाएगा. बजट में जनजाति इलाकों के लिए विशेष पैकेज का ऐलान हो सकता है. क्योंकि आगामी राज्य बजट से पहले राजस्थान सरकार ने जनजाति क्षेत्रों के विकास को लेकर स्पष्ट संकेत दे दिए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनजाति विकास से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं के साथ बजट पूर्व चर्चा कर यह साफ किया कि सरकार जनजाति समाज के सुझावों को सिर्फ सुनेगी ही नहीं, बल्कि उनका विश्लेषण कर उन्हें बजट में शामिल करने का प्रयास भी करेगी.
सीएम ने बताया सरकार का क्या है फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजाति संस्कृति राजस्थान की अमूल्य धरोहर है और इसे संरक्षित करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले बजट में जनजाति कल्याण, आजीविका और आधारभूत सुविधाओं से जुड़े प्रावधानों को और मजबूत किया जाएगा.
चर्चा के दौरान सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का भी उल्लेख किया गया. मुख्यमंत्री ने बताया कि बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम को ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो दूसरी ओर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बनेंगे. आदिवासी मेलों को भव्य स्वरूप देने और नई पीढ़ी को जनजाति इतिहास व संस्कृति से जोड़ने पर भी सरकार का फोकस है.
बैठक में सुविधाओं के विस्तार का दावा
प्रधानमंत्री जनमन अभियान और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के जरिए जनजाति बहुल गांवों में मकान, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का दावा भी बैठक में रखा गया. मुख्यमंत्री के अनुसार इन योजनाओं से लाखों जनजाति परिवारों के जीवन स्तर में बदलाव आया है.
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि पिछले बजट में जनजाति विकास कोष की राशि बढ़ाई गई थी और आने वाले समय में शिक्षा, छात्रावास, आवासीय विद्यालय, कृषि और आजीविका से जुड़े कार्यक्रमों को और गति दी जाएगी. सब्जी बीज मिनिकिट वितरण और महिला आजीविका को प्रोत्साहन जैसे कदमों को सरकार ने अपनी प्राथमिक उपलब्धियों में गिनाया.
जनजाति बहुल जिलों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दों पर अपने सुझाव रखे. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इन सुझावों को बजट निर्माण की प्रक्रिया में गंभीरता से शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के पूर्व DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा के ख़िलाफ़ दर्ज हुई FIR, लगा मारपीट और गाली गलौज का आरोप