Rajasthan Politics: 'पैसे क्या बोरी-कट्टे में भरकर आएंगे', विदेश दौरे पर उठे सवाल पर सीएम भजनलाल ने कांग्रेस को सुनाया

Rising Rajasthan 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे को लेकर कांग्रेस शुरुआत से ही आक्रमक है. कभी कोर्ट केस का हवाला तो कभी रिश्तों में खटपट तो कभी MoU पर सवाल. ऐसे में अब सीएम ने इन सवालों का जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम भजन लाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने सोमवार को जयपुर (Jaipur) में आयोजित संयुक्त वाल्मीकि श्रमिक संघ के एक कार्यकम में कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. विदेश दौरे से लौटे सीएम ने कहा, 'आज कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी. वे कह रहे थे, मुख्यमंत्री जी बाहर जा रहे हैं, एक पैसा नहीं लाए हैं. अरे भई! पैसे कोई वहां से बोरी में या कट्टे में भरकर आएंगे क्या?'

'डायरी-पेन लेकर चलें और हिसाब लगाते रहें'

सीएम ने बताया, 'राजस्थान में निवेश के लिए 15 लाख करोड़ रुपये के MoU साइन हुए हैं. आपको (कांग्रेस) दिख नहीं रहे है क्या? कितना बड़ा काम हुआ है और अभी राइजिंग राजस्थान समिट में दो महीने बाकी हैं. मैं कांग्रेस के लोगों को कहना चाहता हूं. अपने साथ एक डायरी और पेन लेकर चलें और हिसाब लगाते रहें. जो हमने वादा किया है. एक-एक वादे को पूरा करेंगे.'

'सफाई कर्मियों की सुरक्षा-सम्मान हमारी जिम्मेदारी'

मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मियों की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है. वे हमें बीमारियों और गंदगी से बचाकर स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. सफाई कर्मियों की सुरक्षा, सम्मान और कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता और जिम्मेदारी है. 

'लॉटरी के जरिए 24 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती'

सीएम भजनलाल ने कहा, 'राज्य सरकार ने नगर निकायों में होने वाली करीब 24 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती में सफाई कर्मियों की मांगों एवं सुझावों के अनुरूप संशोधन कर नियमों का सरल किए हैं और लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से भर्तियां करने का काम किया जा रहा है. शर्मा ने कहा कि सफाईकर्मियों को उनका यह हक पहले ही मिल जाना चाहिए था, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इन भर्तियों को अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम किया.'

Advertisement
'5 साल में 14 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार'

सीएम ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर देना चाहती है. परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए इस साल 1 लाख और 5 साल में कुल 4 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर्स में भी अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाते हुए 5 वर्षों में कुल 10 लाख रोजगार सृजित किए जाएंगे. ये भर्तियां समय से पूरी हों, इसके लिए अगले दो साल का भर्ती कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले बारिश से बिगड़ा राजस्थान का मौसम, IMD ने जोधपुर, जयपुर में जारी किया अलर्ट

Advertisement