'अरावली के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे' CM भजनलाल बोले- इस तरह से मत बरगलाइए

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी भी तरह से अरावली के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे. किसी तरह का खनन नहीं होने देंगे, ये हम आपको विश्वास दिलाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Aravalli News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अरावली पर्वतमाला के ल‍िए ‘100 मीटर' के मापदंड को लेकर जारी विवाद के बीच सोमवार को कहा कि इस पर्वतमाला में किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने झालावाड़ जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार अरावली पर्वतमाला के संरक्षण के लिए संकल्पित है.

शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, “सोशल मीडिया मंचों पर ‘सेव अरावली' अभियान व डीपी फोटो बदलने से काम नहीं चलता है. काम चलता है दृढ़ इच्छा शक्ति से, काम चलता है काम करने से... इस तरह से मत बरगलाइए. हम किसी भी तरह से अरावली के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे. किसी तरह का खनन नहीं होने देंगे, ये हम आपको विश्वास दिलाते हैं.”

राजस्थान में सामाजिक संगठनों का प्रदर्शन 

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अरावली पर्वतमाला की सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे देश की आधी आबादी महिलाओं के सशक्तीकरण से ही देश का विकास संभव है. महिला हमारे परिवार का आधार है और राष्ट्र निर्माण की सच्ची शिल्पकार है.”

''महिला शक्ति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है''

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में महिला शक्ति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और हमारी सरकार भी महिला उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, “महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. वे केवल घर ही नहीं संभालती, बल्कि देश-प्रदेश को सशक्त करने में भी अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं.”

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की ‘डबल इंजन' की सरकार ने पूरे प्रदेश में महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कदम उठाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जनप्रिय मुख्यमंत्री शर्मा राज्य को नई ऊचाईयों पर ले जाने के सार्थक प्रयास कर रहे हैं और आज हमारा प्रदेश विकसित राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें- मनरेगा का नाम बदलने पर राजस्थान में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता