Jaipur News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के सेंट्रल पार्क और भारत जोड़ो सेतु का नाम बदले जाने पर भाजपा सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल पार्क का नाम स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत और भारत जोड़ो सेतु का नाम सरदार पटेल के नाम पर रखना भाजपा के अपराधबोध को दिखाता है. गहलोत ने कहा कि भैरोंसिंह शेखावत के मुख्यमंत्री काल में सेंट्रल पार्क की भूमि ज्वैलर्स को आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी.
बाद में इसे गोल्फ क्लब और पोलो क्लब को देने का प्रयास हुआ, जिसका कांग्रेस ने विरोध किया था. हमारी सरकार बनने के बाद इस क्षेत्र को न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर जयपुर के लोगों के लिए विकसित किया गया. जयपुरवासियों ने इसे सेंट्रल पार्क के रूप में स्वीकार किया और आज यह राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय है.
शेखावत के स्मारक के लिए कांग्रेस ने ज़मीन दी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावत के निधन के दिन ही कांग्रेस सरकार ने विद्याधर नगर स्टेडियम में उनके अंतिम संस्कार के लिए जमीन दी और वहीं स्मारक भी बनाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर उस समय भाजपा सरकार होती तो शायद विद्याधर नगर में न तो अंतिम संस्कार की अनुमति मिलती और न ही स्मारक बन पाता.
अनावश्यक रूप से स्वर्गीय शेखावत का नाम विवादों में लाया जा रहा
गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा अब उसी अपराधबोध में सेंट्रल पार्क का नाम बदल रही है जिससे अनावश्यक रूप से स्वर्गीय शेखावत का नाम विवादों में आएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गुजरात में सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया था और अब राजस्थान में भारत जोड़ो सेतु का नाम सरदार पटेल के नाम पर इसलिए रखा जा रहा है ताकि गुजरात के फैसले से हुई आलोचना को संतुलित किया जा सके.
हेडगेवार और गोलवलकर के नाम पर स्थानों का नाम रखना समझ से परे
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सरदार पटेल के सम्मान में जोधपुर में पुलिस यूनिवर्सिटी बनाई थी. अगर भाजपा सच में शेखावत और पटेल को सम्मान देना चाहती है तो किसी नए बड़े प्रोजेक्ट या पार्क का नाम उनके नाम पर रखे, न कि कांग्रेस के बनाए प्रोजेक्ट्स का नाम बदले.
उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर में हेडगेवार और गोलवलकर के नाम पर स्थानों का नाम रखना समझ से परे है. पूरा जयपुर जानना चाहता है कि इनका देश के लिए ऐसा क्या योगदान रहा. आरएसएस संगठन में इनकी भूमिका हो सकती है, लेकिन देशनिर्माण में कोई भूमिका नहीं रही.
यह भी पढ़ें- उदयपुर के बालीचा में UDA ने एक ही दिन में गिराए 70 घर, राजकुमार रोत ने किया विरोध