6 months ago

Jalore Constituency Lok Sabha Election Result 2024: jराजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को फिर से हार का सामना करना पड़ा. इस बार वैभव गहलोत जालोर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. वैभव के लिए उनके पिता अशोक गहलोत सहित उनके पूरे परिवार ने जमकर प्रचार किया था. लेकिन इसके बाद भी वैभव चुनाव जीतने में सफल नहीं हुए. जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव हार गए हैं. वैभव गहलोत को बीजेपी के लुम्बाराम ने 2 लाख से अधिक वोटों से हराया है. वैभव को 5 लाख 95 हजार 240 वोट मिले तो वहीं, लुम्बाराम को 7 लाख 96 हजार 783 वोट मिले.

जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारभ्भ हुई, जिसमें जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल प्राप्त 14 लाख 51 हजार 531 मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम को 7 लाख 96 हजार 783 मत (54.91 प्रतिशत), इंडियन नेशनल काँग्रेस के वैभव गहलोत को 5 लाख 95 हजार 240 मत (41.02प्रतिशत) के साथ दूसरे स्थान पर रहे. 

जालोर में जीत हासिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी को प्रमाण पत्र देती रिर्टनिंग ऑफिसर.

इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी के ओटाराम को 10 हजार 109 मत (0.7 प्रतिशत), भीम ट्राइबल काँग्रेस के टीकमा राम भाटी को 1660 मत (0.11 प्रतिशत), इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के फोजाराम को 1497 मत (0.1 प्रतिशत), आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मोतीलाल को 4586 मत (0.32 प्रतिशत), निर्दलीय उम्मीदवार कालूराम मेघवाल को 2263 मत (0.16 प्रतिशत), दलाराम को 1508 मत (0.1 प्रतिशत), दिनेश सिंह को 2105 मत (0.15 प्रतिशत), देवाराम को 3134 मत (0.22 प्रतिशत), रमेश कुमार भण्डारी को 3910 मत (0.27 प्रतिशत) व शकुर को 9872 मत (0.68 प्रतिशत) प्राप्त हुए तथा नोटा को 18459 (1.27 प्रतिशत) मत प्राप्त हुए तथा पोस्टल बैलेट के 405 मत खारिज हुए.

आहोर विधानसभा में अंतर बढ़ा…. 

मतगणना में आहोर विधानसभा में कुल प्राप्त 1 लाख 56 हजार 117 मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम को 88565 मत, इंडियन नेशनल काँग्रेस के वैभव गहलोत को 62399 मत, भारत आदिवासी पार्टी के ओटाराम को 749 मत, भीम ट्राइबल काँग्रेस के टीकमा राम भाटी को 152 मत, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के फोजाराम को 119 मत, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मोतीलाल को 419 मत, निर्दलीय उम्मीदवार कालूराम मेघवाल को 170 मत, दलाराम को 132 मत, दिनेश सिंह को 145 मत, देवाराम को 279 मत, रमेश कुमार भण्डारी को 329 मत व शकुर को 821 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को 1838 मत प्राप्त हुए.

जालोर विधानसभा में बीजेपी ने पाई बढ़त

मतगणना में जालोर विधानसभा में कुल प्राप्त 1 लाख 84 हजार 991 मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम को 1 लाख 5139 मत, इंडियन नेशनल काँग्रेस के वैभव गहलोत को 71 हजार 790 मत, भारत आदिवासी पार्टी के ओटाराम को 1108 मत, भीम ट्राइबल काँग्रेस के टीकमा राम भाटी को 191 मत, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के फोजाराम को 204 मत, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मोतीलाल को 805 मत, निर्दलीय उम्मीदवार कालूराम मेघवाल को 341 मत, दलाराम को 181 मत, दिनेश सिंह को 232 मत, देवाराम को 614 मत, रमेश कुमार भण्डारी को 607 मत व शकुर को 1472 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को 2307 मत प्राप्त हुए.

भीनमाल विधानसभा में भारी अंतर

मतगणना में भीनमाल विधानसभा में कुल प्राप्त 1 लाख 95 हजार 336 मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम को 1 लाख 15 हजार 817 मत, इंडियन नेशनल काँग्रेस के वैभव गहलोत को 71 हजार 571 मत, भारत आदिवासी पार्टी के ओटाराम को 1159 मत, भीम ट्राइबल काँग्रेस के टीकमा राम भाटी को 210 मत, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के फोजाराम को 325 मत, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मोतीलाल को 832 मत, निर्दलीय उम्मीदवार कालूराम मेघवाल को 294 मत, दलाराम को 213 मत, दिनेश सिंह को 216 मत, देवाराम को 381 मत, रमेश कुमार भण्डारी को 524 मत व शकुर को 1369 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को 2425 मत प्राप्त हुए.

डाक मत पत्रों की गणना में लुम्बाराम को मिले सबसे अधिक 3078 मत

जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में लोकसभा आम चुनाव-2014 के तहत कुल प्राप्त 6635 डाक मत पत्रों की दो टेबलों पर गणना की गई जिसमें 6230 डाक मत पत्र वैध पाये गये वही 405 डाक मत पत्र खारिज किये गये. जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि जालोर संसदीय क्षेत्र में पोस्टल बैलेट की गणना में भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम को 3078 मत, इंडियन नेशनल काँग्रेस के वैभव गहलोत को 3036 मत, भारत आदिवासी पार्टी के ओटाराम को 32 मत, भीम ट्राइबल काँग्रेस के टीकमा राम भाटी को 7 मत, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के फोजाराम को 4 मत, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मोतीलाल को 7 मत, निर्दलीय उम्मीदवार कालूराम मेघवाल को 5 मत, दलाराम को 15 मत, दिनेश सिंह को 11 मत, देवाराम को 8 मत, रमेश कुमार भण्डारी को 1 मत व शकुर को 6 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को 20 मत पोस्टल बैलेट के रूप में प्राप्त हुए.

2019 में जोधपुर से चुनाव लड़ चुके वैभव

वैभव गहलोत ने पिछला लोकसभा चुनाव जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत के खिलाफ लड़ा था.  जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने धूल चटा दी थी.  साल 2019 में गजेंद्र सिंह शेखावत को 788888 वोट प्राप्त किए थे. वहीं वैभव गहलोत को 514448 वोट मिले. 

पिछले चुनाव का क्या रहा परिणाम?

जालोर लोकसभा सीट पर साल 2019 के आंकड़े की बात करें तो बीजेपी पार्टी के देवजी पटेल ने 7,72,383 वोटों से जीत हासिल की थी.  उनके सामने कांग्रेस पार्टी के रतन देवासी रहे थे.  जीत का अंतर 2,61,020 वोट का रहा था. 
 

लोकसभा चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए यहांं देखें: Election Results 2024 LIVE Updates: रुझानों में इंडी गठबंधन 200 पार, NDA बहुमत पार, कई बडे़ चेहरे पीछे