राजस्थान के स्कूलों में सर्दी की छुट्टी की घोषणा, 13 दिन तक सरकारी प्राइवेट सभी स्कूल रहेंगे बंद

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. ऐसे में स्कूली बच्चों की सेहत का ख्याल रखने के लिहाज से स्कूलों में सर्दी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में 13 दिन के शीतकालीन अवकाश से स्कूली छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
राजस्थान के स्कूलों में सर्दी की छुट्टी की घोषणा.

Rajasthan schools Closed: राजस्थान के स्कूलों में सर्दी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में संचालित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 13 दिनों तक बंद रहेंगे. इसका आदेश जारी कर दिया गया है. जारी सरकारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 24 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा.

शिक्षा विभाग ने स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है. इससे पहले दीपावली पर छुट्टियां पड़ी थी. अब 13 दिन के शीतकालीन अवकाश से स्कूलों में छुट्टी की सूचना के बाद से स्कूली छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राज्य के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू करने की घोषणा की है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधार पर राजस्थान की स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 24 दिसंबर से शुरू होगी. यह छुट्टियां 5 जनवरी 2024 तक रहेगी. यानि की 13 दिन तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा. हर वर्ष राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां रखी जाती है.

इस बार राजस्थान शिक्षा विभाग के सुविधा पंचांग के आधार पर शीतकालीन की 13 दिन की छुट्टियां हैं. इस शीतकालीन अवकाश का लुफ्त विद्यार्थियों के साथ अध्यापक भी उठा सकेंगे. 

सर्दी के तेवर से स्कूलों में बढ़ानी पड़ जाती थी छुट्टियां

पिछले कुछ सालों में बदले क्लाइमेंट से सर्दी दिसम्बर के आखरी दिनों से लेकर जनवरी में अच्छी सर्दी के तेवर देखने को मिलते रहे हैं. कड़ाके की सर्दी होने से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कुछ कक्षाओं के लिए अवकाश घोषित करना पड़ता था। बदलते मौसम से सर्दी का सितम जनवरी में भी देखने को मिलता हैं.

प्रदेश के कई इलाकों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. लोग दिन में भी ठंड से बचने में लिए अलाव जलाने को मजबूर हैं. इस बार शिक्षा विभाग ने 24 दिसम्बर से 5 जनवरी तक 13 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया हैं.

यह भी पढ़ें - दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान, 1 से 6 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
 

Advertisement