Winter Vacation: अब 25 दिसंबर से नहीं होगी सर्दी की छुट्टियां, राजस्थान के शिक्षा मंत्री दिलावर ने जारी किया नया फरमान

Winter Vacation: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सर्दी पड़ेगी तभी छुट्टियां होंगी. उन्होंने सर्दी की छुट्टियों पर बड़ा बयान दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर.

Winter Vacation: शिक्षा मंत्री ने कहा कि 25 से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां होती थीं. अब हमने ये कर दिया है कि सर्दी पड़ेगी, तभी छुट्टी होगी. चाहे वो 1 जनवरी से हो, चाहे 5 जनवरी से हो. समय देखकर छुट्टियां होंगी. पहले क्या था कि सर्दी पड़े या न पड़े छुट्टी देनी थी, इसकी वजह से काफी नुकसान होता था. मदन दिलावर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के दौरान कहा.

कड़ाके की सर्दी पड़ेगी तभी स्कूलों में होंगी छुट्टियां

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है कि जब कड़ाके की सर्दी पड़े तो तभी स्कूलों को बंद किया जाए. बच्चों के पढ़ाई का नुकसान नहीं हो, माना यह भी जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए जाने वाले कैलेंडर में भी शीतकालीन अवकाश पर बदलाव हो सकता है. स्कूलों में शुरू होने वाले नए सेशन के दौरान बनने वाले नए कैलेंडर में सर्दी की छुट्टियों की तारीख अब बदल सकती है. 

Advertisement

2024-25 का एनुअल कैलेंड जारी कर दिया गया 

राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई को स्कूलों के लिए एनुअल कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार भी  सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से होगी, जो 5 जनवरी तक रहेगी. सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. अब दिलावर ने नया बयान दिया है. 

Advertisement
राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई को स्कूलों के लिए एनुअल कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार भी  सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से होगी, जो 5 जनवरी तक रहेगी. सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. अब दिलावर ने नया बयान दिया है. 

साल 2023 में 25 दिसंबर से ही हुई थीं छुट्टियां  

राजस्थान बोर्ड हर साल सर्दियों की छुट्टियां घोषित करता है. विंटर वेकेशन की डेट शैक्षिक कैलेंडर में डेट दिया होता है. पिछले साल 2023 में विंटर वेकेशन 24 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2023 तक जारी हुआ था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "पुलिस को ठीक करना होगा", जयपुर में पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम भजनलाल शर्मा