Udaipur: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत, गांव से हुआ फरार, गुस्साए ग्रामीणों ने डॉक्टर के घर पर किया पथराव

खेजरी निवासी सिरमी (55) बीमार होने पर परिजन उसे उपचार के लिए बिकरणी स्थित निजी क्लीनिक पर लेकर गये थे जहां झोलाछाप डॉक्टर ने बिना किसी जांच किए सिरमी को गलत उपचार दिया. उपचार के बाद महिला की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद दूसरे अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में सिरमी ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Udaipur News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से शनिवार को उदयपुर के कोटड़ा में एक महिला की मौत हो गई. महिला के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर में महिल को गलत इलाज दे दिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई. फिलहाल डॉक्टर मौके से फरार है. महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने डॉक्टर के किराए के मकान पर पथराव कर दिया.  

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत

आदिवासी अंचल में दूर दराज के क्षेत्रों में जहां सरकारी डॉक्टरों की सुविधा नहीं मिल पाती वहां पर बंगाली झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज किया जाता है. वे कोई प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं होते हैं. इसी कारण वह अपने अंदाज से मरीज का इलाज करते है. ऐसे में गलत उपचार के कारण कई बार लोगों इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसा ही वाकया हुआ जिसमें एक महिला की जान चली गई. महिला की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया .

क्या है पूरा मामला ? 

खेजरी निवासी सिरमी (55) बीमार होने पर परिजन उसे उपचार के लिए बिकरणी स्थित निजी क्लीनिक पर लेकर गये थे जहां झोलाछाप डॉक्टर ने बिना किसी जांच किए सिरमी को गलत उपचार दिया. उपचार के बाद महिला की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद दूसरे अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में सिरमी ने दम तोड़ दिया.

पुलिस थाना अधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उन घरों पर पथराव कर दिया जहां डॉक्टर किराए से रहता था जिससे दो जने घायल हो गए. जब पुलिस को सूचना मिली तो तुरन्त मोके पर पहुंची तब पथराव की घटना करने वाले वहां से भाग चुके थे. फिलहाल झोलाछाप डॉक्टर वहां से फरार है ओर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 185 सदस्य, 700 बीघा खेती, 12 कार, इंटरनेट पर वायरल है 6 पीड़ियों वाली ये फैमिली