Rajasthan: चक्कर आने के चलते चलती ट्रेन से बाहर गिर गई महिला, बाथरूम की बजाय खोल दिया था कोच का गेट

Rajasthan: पाली जिले में देर रात एक महिला के ट्रेन से गिरने का मामला सामने आया है. महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pali news

Pali News: पाली जिले में देर रात एक महिला के ट्रेन से गिरने का मामला सामने आया. चलती ट्रेन से गिरने से महिला का सिर फट गया. महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जोधपुर रेफर कर दिया गया. जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. यह हादसा बांता रघुनाथ गढ़ रेलवे स्टेशन के पास हुआ.

बाथरुम की जगह कोच का खोला गेट

रेलवे की जीआरपी पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह एक महिला अचानक चलती ट्रेन से गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं. अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर जिले के ओसियां ​​तहसील के पूनासर गांव निवासी 27 वर्षीय हीरा कंवर अपने पति पपाराम के साथ मुंबई से जोधपुर आ रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस से जोधपुर आ रही थी. सुबह-सुबह महिला को उल्टी की शिकायत हुई और वह बाथरूम की तरफ गई. ट्रेन में अंधेरा होने के कारण उसने बाथरूम का दरवाजा खोलने की बजाय गलती से कोच का गेट खोल दिया। इस दौरान उसे अचानक चक्कर आने लगा और उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गई. जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं. 

Advertisement

पति ने चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन

महिला के पति ने तुरंत चेन खींच दी, जिससे ट्रेन कुछ दूर जाकर रुक गई. हादसे की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल महिला को मारवाड़ जंक्शन अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत के चलते महिला को पाली के बागड़ अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जोधपुर रेफर कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Viral Video: "हम बताएंगे कि आपके साथ क्या कर सकते हैं", बीजेपी विधायक ने अधिकारी को धमकाया, वीडियो वायरल

Advertisement
Topics mentioned in this article