
Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में हादसे के बाद अफसर के सामने आसींद विधायक जबर सिंह सांखला बिफर पड़े. अफसर के सामने विधायक ने कहा कि आप गलतफहमी में हैं. इस वीडियो में वह गुस्से में दिख रहे हैं, साथ ही उन्होंने अधिकारियों देख लेने की धमकी भी दे रहे हैं. विधायक सांखला का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी भीलवाड़ा (Bhilwara) के कई नेता अपने बयानों के चलते चर्चा में रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया और शाहपुरा एमएलए लालाराम बैरवा का अधिकारियों को धमकाने का वीडियो सामने आया था.
विधायक बोले- आपको जो भी करना है, वो कर लेना
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अब तक आपने बहुत बड़ी गलतफहमी पाल रखी है. विधायक सांखला यही नहीं रुके. सांखला ने कहा, "आज आपको पता लगेगा कि आपने कितनी बड़ी गलतफहमी पाल रखी है. आपने बहुत गलत किया है, आज हम आपको बताएंगे हम क्या कर सकते हैं आपके साथ? आपको भी जो करना हो, वो कर लेना. यह तहसीलदार साहब भी सामने खड़े हैं और यह अफसर भी सामने खड़े हैं. उन्होंने कहा कि एक आदमी हिंदुस्तान जिंक के अंदर घुस जाए और एक आदमी बाहर निकल जाए तो हमें बता देना. आप में मानवता मर चुकी है."
यहां जानिए पूरा मामला
दरअसल, क्षेत्र के एक युवक को मिनी बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. यह बस हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से अनुबंधित है. इसके चलते घटना के बाद क्षेत्रीय भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने हिंदुस्तान जिंक के खिलाफ गुस्सा फूटा. हादसे मे एक युवक के गंभीर घायल होने की भी सूचना मिली, जिसके बाद मामले में सियासत खूब हुई. जब्बर सिंह सांखला के नेतृत्व में मुआवजा और हिंदुस्तान जिंक में नौकरी की मांग को लेकर गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक प्रशासन पर भी भड़क गए.