Rajasthan: महिला कार में मांगती लिफ्ट, रेप के झूठे केस में फंसाकर करती ब्लैकमेल; पुलिस का बड़ा खुलासा

Rajasthan:   पीड़ित ने 22 अगस्त को थाने में केस दर्ज कराया. बताया कि एक महिला ने रास्ते में लिफ्ट मांगी.  कुछ देर बाद छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाकर पैसे मांगने लगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan:  राजधानी जयपुर से एक मामला सामने आया है. एक महिला पहले लोगों से बीच रास्ते में खड़े होकर लिफ्ट मांगती है. फिर उसी को दुष्कर्म के केस में फंसाकर ब्लैकमेल करके रुपए ऐठने का काम करती है. वैशाली नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे ही महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ इस तरह के करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं,  जिनमें 11 मामलों में एफआर लग चुकी है. 

उज्जैन की रहने वाली है महिला  

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाली है. वह अलग-अलग जगह पर किराए के मकान में रहती है. हर जगह नाम बदलकर रहती है. इसके 8 अलग-अलग नाम है, जिनमें त्रिशा,नूनहार, नूनी, शानू, नुरी, नूना और निशा नाम शामिल है. महिला के खिलाफ पिछले 10 सालों में झोटवाड़ा, बनी पार्क, जालूपुरा, जवाहर सर्किल, सांगानेर, ज्योति नगर, कालवाड़ और सिंधी कैंप आदि थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी महिला का चोरी के केस में भी कई बार नाम आ चुका है. 

Advertisement

छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाकर पैसे मांगने लगी

पीड़ित ने 22 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करा पुलिस को बताया कि एक महिला ने उससे रास्ते में लिफ्ट मांगी.  फिर कुछ देर बाद छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाकर पैसे मांगने लगी. बाद में फोन करके भी पैसे मांगने लगी, इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस महिला की तलाश में जुटी.  लगातार पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में महिला को ढूंढ़ रही थी, इस दौरान एक होटल में महिला को पुलिस ने पकड़ लिया. इस तरह की ठगी के दौरान वह होटल में ही ठहरती थी. आरोपी महिला ने पहले भी कई बार गरिमा हेल्पलाइन पर फोन करके लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूलती थी. 
 

Advertisement