"महिलाएं समाज की तरक्की के लिए अहम", स्मृत‍ि ईरानी बोलीं- एक ही समय पर कई रोल निभा रही होती हैं

स्‍मृत‍ि ईरानी ने कहा क‍ि एआई से समाज में समानता लाने की बात में सही डेटा से प्रशिक्षण करना जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्मृति ईरानी.

राजस्थान डीजे फर्स्ट टी ग्लोबल सीमेंट 2026 के दूसरे दिन सोमवार को तकनीक और आई को लेकर कई महत्वपूर्ण सेशन होने हैं. इन्हीं कार्यक्रमों के क्रम में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ महिलाओं के स्थान में एआई और तकनीक के योगदान विषय पर चर्चा हुई. लीडरशिप बियॉन्ड लेबल्स सेशन में स्मृति ईरानी ने महिलाओं की लीडरशिप एबिलिटी पर चर्चा की.  

"कई रोल में आगे रहती हैं"

उन्होंने बताया कि महिलाएं केवल एक रोल में नहीं, एक साथ कई रोल में आगे रहती हैं. एक ही समय पर कई रोल निभा रही होती हैं, इसलिए समाज को आगे ले जाने में उनकी भूमिका अहम है.  

"डाटा के साथ में कई समस्याएं हैं"

स्मृति ईरानी ने कहा कि एआई एक डेटा के आधार पर काम करता है. लेकिन, हमें पता है कि डाटा के साथ में कई समस्याएं हैं. खासकर महिलाओं के मामले में, उनकी तरक्की, उनके कार्यालय के विचारों को लेकर कई मूलभूत समस्याएं हैं. कई पूर्वाभास डेटा में है, तो एआई के साथ जब आप महिला उत्थान की बात करते हैं, तो इन चुनौतियों को भी ध्यान में रखना होगा.  

मोटर व्हीकल से डेटा को समझाया  

जैसे कि मोटर व्हीकल के क्षेत्र में एक अध्ययन हुआ है, जिसमें बताया गया कि एक्सीडेंट में 44 प्रतिशत महिलाओं को फिजिकली डैमेज हो पाने की संभावना ज्यादा है. क्योंकि, निर्माताओं ने सुरक्षा प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल जांच के लिए उपयोग की जाने वाली एआई सिस्टम मूल रूप से पुरुषों को देखते हैं. इसलिए यदि आप समानता की बातचीत करते हैं.

Advertisement

यदि आप एआई के जरिए यह पहल करना चाहते हैं, तो यह भी देखें कि डेटा सेट को कैसे प्रशिक्षित किया जाता है.  अगर एआई को आगे बढ़ाने में बातचीत हो तो डेटा को कैसे बिना किसी पूर्वाग्रह के तैयार करवाया जाए, मुझे लगता है कि यह बेहद मददगार होगा. 

यह भी पढ़ें: खाटूश्‍यामजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार का हादसा, 2 दोस्त सहित 3 लोगों की मौत

Advertisement
Topics mentioned in this article