विज्ञापन

खाटूश्‍यामजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार का हादसा, 2 दोस्त सहित 3 लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, रींगस-खाटूश्यामजी रोड पर सड़क हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और घना कोहरा है. कोहरे में कम स्‍पीड में गाड़ी चालने की अपील की है. 

खाटूश्‍यामजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार का हादसा, 2 दोस्त सहित 3 लोगों की मौत
हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई.

सीकर जिले के रींगस-खाटूश्यामजी मार्ग पर रव‍िवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सवारी गाड़ी और कार की आमने-सामने टक्‍कर हो गई, ज‍िसमें 2 दोस्‍त सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती क‍िया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.  चार दोस्त कार से खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे.

 घायलों को जयपुर किया रेफर 

हादसे में मृतकों की पहचान गौरव सैनी और अजय सैनी निवासी चौमूं पुरोहितान, अजय देवंदा निवासी रींगस के रूप में हुई है. गौरव सैनी का शव खाटूश्यामजी स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि अजय देवंदा का शव रींगस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. अजय सैनी और गौरव सैनी दोस्त थे, जबकि अयज देवंंदा सवारी गाड़ी का चालक था. दुर्घटना में घायल 4 लोगों में से 3 को रींगस अस्पताल में और एक को खाटूश्यामजी में प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर किया गया है.  

पुलिस ने दोनों गाड़ियों को थाने ले गई  

सूचना मिलते ही रींगस पुलिस मौके पर पहुंची, और घटनास्थल का जायजा लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर व्यवस्था संभालकर सुचारू कराया. दोनों वाहनों को रींगस थाने में लाया गया है. 

कोहरे की वजह से हुआ हादसा 

शेखावाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, और घना कोहरा  देर रात 10:00 बजे बाद ही छाने लगता है. उसी का परिणाम है कि यह सड़क हादसा हुआ है. पुलिस ने भी सभी लोगों से इस कोहरे पर एहतियात बरतने औरवाहनों को धीरे चलाने के लिए अलर्ट जारी किया है.  मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3-4 दिन अभी कोहरे और सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है. 

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान हाईकोर्ट के वकीलों ने क‍िया हड़ताल, SI भर्ती परीक्षा मामले में होनी थी सुनवाई 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close