Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी पंचायत समिति में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण में भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच ग्रामीणों और महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. महिलाओं ने बताया कि उन्हें बार-बार मोबाइल वितरण के लिए संदेश आ रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उन्हें मोबाइल नहीं दिया जा रहा है.
काम-काज छोड़कर मोबाइल की आस
मोबाइल मिलने का संदेश मिलने के बाद आनंदपुरी पंचायत समिति पर पहुंची महिलाओं ने बताया कि वह सारा कामकाज छोड़ कर कई घंटों तक मोबाइल मिलने की आस में यहां खड़ी रहती हैं. लेकिन उन्हें मोबाइल नहीं मिल रहा है. महिलाओं और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों द्वारा कर्मचारियों से मिलीभगत कर मोबाइल ले जा रहे हैं और सामान्य व्यक्ति घंटों तक मोबाइल लेने की आस में खड़ा रहता है. उसके बाद भी उन्हें मोबाइल नहीं मिल रहा है.
पूरे राज्य में मोबाइल नहीं बट रहा
महिलाओं और ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने पर विकास अधिकारी और पुलिस द्वारा समझाइस का प्रयास किया गया. इधर विकास अधिकारी कैलाश बसेर ने बताया कि पूरे राज्य में मोबाइल वितरण नहीं होने से मोबाइल का वितरण नहीं हो रहा है, इसके कारण से परेशानी हो रही है.
कर्मचारी के न होने से मुश्किल
वहीं उच्च अधिकारियों द्वारा भी मोबाइल वितरण का कार्य करने वाले कर्मचारी के नहीं आने से वितरण का कार्य रोक देने की बात कही है, जिसको लेकर ग्रामीण और महिलाओं में और भी रोष व्याप्त हो गया. क्योंकि एक-दो दिन में आचार संहिता लग जाएगी, इसके बाद उनको मोबाइल मिलना मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- झालावाड़ : खलिहान में रखी 8 बीघा खेत से सोयाबीन की फसल बदमाशों ने जलाकर कर दी खाक