हाथ में लाठी और घूंघट में आंसू ल‍िए शराब की दुकान पर पहुंची मह‍िलाएं, बंद करा द‍िया ठेका

राजस्‍थान के धौलपुर में शराब के ठेके पर मह‍िलाओं ने प्रदर्शन क‍िया. लाठी के बल पर शराब का ठेका बंद कर दि‍या और चेतावनी दे डाली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लाठी-डंडा लेकर शराब की दुकान पर पहुंची महिलाएं.

धौलपुर के मनिया थाना इलाके में हिनौता चौकी गांव के पास गुरुवार को भारी तादाद में लामबंद होकर महिलाएं शराब के ठेके पर पहुंच गईं. लाठियों के बल पर महिलाओं ने शराब के ठेके को बंद करा दिया है. ठेके के सामने महिलाएं धरने पर बैठ गईं. ठेका स्थायी रूप से बंद नहीं होने पर महिलाओं ने सड़क जाम करने की धमकी दी. घूंघट में बैठी हुई मह‍िलाओं ने नाराजगी जताई और भड़ास न‍िकाली.

यवुाओं को नशे की लत 

महिला सीमा ने रोते हुए बताया क‍ि चौकी हिनौता गांव के पास शराब का सरकारी ठेका है. गांव के लोग और बच्चे ठेके से शराब पीते हैं. नाबालिग बच्चे भी नशाखोरी की लत का शिकार हो रहे हैं. गांव के युवा नशे में बुरी तरह बर्बाद हो रहे हैं. सीमा ने बताया क‍ि पति को 4 से 5 बार लोन लेकर दुकान खुलवा दी, लेकिन दुकान से हो रही कमाई से शराब पीकर मारता पीटता है.

शराब पीकर करते हैं मारपीट 

शराब के नशे में महिलाओं के साथ उत्पात मचाते हैं. घरों में महिलाओं के साथ मारपीट भी करते हैं. नशाखोरी की लत युवा पीढ़ी और लोगों में इतनी बढ़ गई है कि घरेलू सामान को भी बेचने लगे हैं. पुलिस और प्रशासन को इस समस्या को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है. लेकिन एक्साइज विभाग शराब के ठेके को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं कर रहा है.

सड़क जाम करने की दी चेतावनी 

गुरुवार को भारी तादाद में लामबंद होकर महिलाएं लाठियों के साथ शराब के ठेके पर पहुंच गईं. शराब के ठेके पर मौजूद सेल्समैन एवं कर्मचारियों से ठेके को बंद करवा दिया है. महिलाओं ने चेतावनी दी क‍ि अगर शराब के ठेके को स्थायी रूप से बंद नहीं किया तो सड़कों को जाम करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शूटरों के एनकाउंटर पर बौखलाया रोह‍ित गोदारा, सोशल मीड‍िया पोस्‍ट पर दे डाली धमकी

Topics mentioned in this article