
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर 12 सितंबर को फायरिंग करने वाले बदमाशों को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों शूटर रोहित गोदारा के गैंग के थे. एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा नाम से सोशल मीडिया पर उसने एक पोस्ट किया, जिसमें गुस्सा के साथ धमकी भी थी. सोशल मीडिया पर लिखा, "राम राम सभी भाइयों को, मैं रोहित गोदारा. मैं आपको बता दूं. ये जो न्यूज़ चैनल वाले जो न्यूज़ चला रहे हैं, ना की ढेर हुए हैं. ये ढेर नहीं शहीद हुए हैं. इन भाइयो ने धर्म के लिए अपना बलिदान दिया है. अरे कुछ तो शर्म करो. एक मुंह से तुम सनातन सनातन चिल्लाते हो. और जो सनातन के लिये लड़ाई लड़े. उसको मार दिया जाता है."
"ये एनकाउंटर नहीं सनातन की हार"
सोशल मीडिया पर आगे लिखा, "ये इंसाफ नहीं है. ये जितने भी सनातन धर्म का नाम लेकर घूम रहे हैं. ये सिर्फ अपनी रोटी सेक रहे हैं. ये एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है. धर्म के लिए लड़ने वालों को इस हिंदुस्तान में मार दिया जाता है. अगर तुम इतने सच्चे हो. तो उठाओ मुद्दा. हमारे शहीद भाइयों को दिलाओ इंसाफ."

रोहित गोदारा नाम से पोस्ट.
"सनातन धर्म की आड़ में एक धंधा चला हुआ है"
आगे लिखा, "बाकी में पूरे देश को बताना चाहता हूं. ये सनातन धर्म की आड़ में एक धंधा चला हुआ है. सभी देशवासी इनसे सावधान रहें. और हम अगर धर्म के लिए लड़ सकते हैं. तो हमारे शहीद भाइयो के लिए, हम वो काम कर सकते हैं. जिसकी ये कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, और इसमें जिसका भी हाथ है, वो चाहे कितना भी पैसे वाला हो. या पावर वाला हो. वक्त लग सकता है. माफी नहीं है." इस पोस्ट को NDTV पुष्टि नहीं करता है.
दिशा पाटनी के घर फायरिंंग की थी
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर को दो बदमाशों ने फायरिंग की थी. रोहित गोदारा ने पोस्ट करके जिम्मेदारी ली थी. प्रेमानंद महाराज के खिलाफ दिशा पाटनी की बहन ने टिप्पणी की थी, इसलिए फायरिंग की थी.
दोनों बदमाश एनकाउंटर में ढेर
दोनों बदमाशों को 17 सितंबर को यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद में एकाउंटर में मार गिराया. दोनों शूटरों की पहचान रोहतक (हरियाणा) के रविंद्र और सोनीपत के अरुण के रूप में हुई थी. रविंद्र और अरुण रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के सदस्य बताए जा रहे थे. इनसे ग्लॉक और जिगाना पिस्टल और काफी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें: "अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो...", रणथम्भौर में अवैध खनन पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी