शराब दुकान हटाने के लिए सड़क पर उतरी महिलाएं, पुलिस को चेतावनी देने ट्रैक्टर से थाने पहुंची सैकड़ों महिलाएं

शिवसागर गांव में महिलाएं सड़क पर शराब की दुकानों को हटाने की मांग कर रहे हैं. यह शराब दुकानें अवैध रूप से लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में शराब दुकानों को बंद करने के लिए महिलाएं सड़क पर उतर गई हैं. बताया जा रहा है कि पाली के सिरियारी थाना क्षेत्र के शिवसागर गांव में महिलाएं सड़क पर शराब की दुकानों को हटाने की मांग कर रहे हैं. यह शराब दुकानें अवैध रूप से लगाया गया है. ऐसे में इसे हटाने के लिए सिरियारी थाना परिसर में सैकड़ों महिलाएं प्रदर्शन करने पहुंच गई. वहीं महिलाओं ने पुलिस को चेतावनी भी दे डाली, उन्होंने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं कि गई तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.

ट्रैक्टर पर सवार होकर महिलाएं पहुंची थाने

अवैध रूप से शराब दुकानों को लगाया गया है, जिसे हटवाने के लिए महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. शिवसागर गांव की सैकड़ों महिलाएं ट्रैक्टरों में सवार होकर सिरियारी थाना पहुंचीं और थाना परिसर में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. 

आबादी वाले क्षेत्र में रात तक खुली रहती है शराब की दुकान

महिलाओं का आरोप है कि आबादी क्षेत्र में स्थित अवैध शराब की दुकान रात भर खुली रहती है, जिससे आवारा और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देर रात तक होता है. इससे गांव में असुरक्षा का माहौल बन गया है.

महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगी. इस घटना से क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा और अवैध शराब की दुकानों के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है.

Advertisement

य़ह भी पढ़ेंः REET 2025: रीट परीक्षा देने आई विवाहिता लापता, पति की रिपोर्ट पर पुलिस तलाश में जुटी

यह भी पढ़ेंः Aata Sata Pratha: आटा-साटा प्रथा न मानने पर ट्रेनी कांस्टेबल पर जुर्माना, खाप पंचायतों ने परिवार को गांव और समाज से किया बेदखल