राहगीरों को महिलाएं कर रही थी अभद्र इशारे से परेशान, पुलिस ने 9 महिलाओं को किया गिरफ्तार

उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना पुलिस ने 9 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि यह महिलाएं आने-जाने वाले राहगीरों की तरफ अभद्र इशारे करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो AI

Rajasthan News: राजस्थान में हाल ही में उदयपुर में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सिटी पैलेस में घूमने आए एक यूट्यूबर के रशियन पत्नी के साथ छेड़छाड़ की गई. इस घटना के बाद काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं अब एक नया मामला सामने आया है जो छेड़छाड़ से ही जुड़ा है. आश्चर्य की बात यह कि छेड़छाड़ का आरोप महिलाओं पर लगाया गया है. वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद 9 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना पुलिस ने 9 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि यह महिलाएं आने-जाने वाले राहगीरों की तरफ अभद्र इशारे करती हैं.

Advertisement

महिलाओं ने किया हंगामा

इस मामले में थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर निगम टाऊन है के बाहर करीबन 8-10 महिलाए बैठी हुई हैं. जो आने जाने वाले राहगीरों की तरफ अभद्र इशारे कर रही है. इस पर संदेह है कि उक्त महिलाएं गलत गतिविधियों में संलिप्त हो सकती है. सूचना पर थाना सूरजपोल टीम मौके पर पहुंची, जहां 9 महिलाएं बैठी थी और राहगरों की तरफ अभद्र इशारे कर परेशान कर रही थी. मौके पर टीम द्वारा आमजन के सामने और सार्वजनिक स्थल पर ऐसी हरकत नहीं करने के सम्बन्ध में महिलाओं को समझाया गया. जिस पर उक्त महिलाएं आवेशित होकर शांति भंग करते हुए हंगामा करने लगी. इसके बाद पुलिस ने महिलाओं को थाने लेकर आई और गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कितना गिर गया इंसान... उदयपुर में रशियन को देख इस युवक ने जो बोला वो 'वसुधैव कुटुंबकम' की अर्थी उठा देगा

Advertisement

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में तीन दिवसीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल शुरू, देश-विदेश के कलाकार दे रही प्रस्तुति; 1000 स्कूली बच्चे शामिल