विज्ञापन

उदयपुर में तीन दिवसीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल शुरू, देश-विदेश के कलाकार दे रही प्रस्तुति; 1000 स्कूली बच्चे शामिल

राजस्थान के उदयपुर जिले में टेल्स द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल कार्यक्रम शुरू हुआ है. जिसमें कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. जिनसे बच्चों का खूब मनोरंजन हुआ.

उदयपुर में तीन दिवसीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल शुरू, देश-विदेश के कलाकार दे रही प्रस्तुति; 1000 स्कूली बच्चे शामिल
स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल में प्रस्तुति देती हुई कलाकार.

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में टेल्स द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल का शुभारंभ शिल्पग्राम के समीप स्थित पार्क एक्जॉटिका रिसॉर्ट में हुआ. इस फेस्टिवल में कुछ कहानियां सच्ची घटनाओं पर आधारित थीं, तो कुछ काल्पनिक, लेकिन सभी का उद्देश्य कहानी कहने और सुनने की प्राचीन कला को पुनर्जीवित करना था. फेस्टिवल का पहला सत्र देशभक्ति और वीरता की प्रेरणादायक कहानी से शुरू हुआ.

महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की अमर वीरता की यह कहानी राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित प्रसिद्ध नाट्यकार विलास जानवे ने सुनाई. करीब 1,000 स्कूली बच्चों के सामने उन्होंने चेतक की वीरता का वर्णन किया. चेतक जिसे महाराणा प्रताप केवल एक घोड़ा नहीं, बल्कि एक सेनापति मानते थे. उनकी स्वामीभक्ति और बलिदान की यह कहानी बच्चों को मंत्रमुग्ध कर गई.

समाज और संस्कृति के बीच होगा संवाद

उदयपुर टेल्स की सह-संस्थापिका सुष्मिता सिंघा ने कहा कि उदयपुर स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल केवल कहानी सुनाने का एक मंच नहीं है. बल्कि इसके माध्यम से हम उदयपुर को भारत और विदेशों की कहानियों की राजधानी के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं. कहानियों के माध्यम से हम समाज और संस्कृति के बीच एक गहरा संवाद स्थापित कर सकते हैं.

 स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल में प्रस्तुति देती हुई कलाकार

स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल में प्रस्तुति देती हुई कलाकार

उदयपुर टेल्स के सह-संस्थापक सलिल भंडारी ने कहा कि कहानियां केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि ये समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का एक सशक्त जरिया हैं.  इस फेस्टिवल के जरिए हम बच्चों और युवाओं में रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना चाहते हैं.

चेतक की कहानी हमेशा देती है प्रेरणा 

पहले सत्र के नाट्यकार विलास जानवे ने कहा कि गंभीर विषयों को मनोरंजक ढंग से कहानी के रूप में प्रस्तुत करने से उनका प्रभाव बढ़ जाता है और वे लंबे समय तक याद रहती हैं. चेतक की कहानी हर किसी ने सुनी होगी, लेकिन इस मंच पर हमने इसे बच्चों के लिए एक नए तरीके से प्रस्तुत किया.

 स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल में प्रस्तुति देती हुई कलाकार

स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल में प्रस्तुति देती हुई कलाकार

जिसका उन्होंने भरपूर आनंद लिया. चेतक की वीरता की कहानी जो हमेशा से प्रेरणा का स्रोत रही है, से शुरुआत करना इस फेस्टिवल के लिए एक उपयुक्त शुरुआत थी.

यह भी पढ़ें- बालोतरा रिफाईनरी का जायजा लेने पहंचे CM भजनलाल, अप्रैल तक दो यूनिट में शुरू होगा काम, पेट्रोजोन भी हो जा रहा विकसित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close