विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2025

IPL Final 2025: RCB की जीत के दो टर्निंग प्वाइंट, पंजाब को हराकर कोहली का 'विराट' सपना हुआ पूरा

RCB पहली बार IPL का खिताब जीतने में कामयाब रहा. वहीं विराट कोहली का IPL खिताब जीतने का सपना भी पूरा हुआ है. वहीं पंजाब के लिए खिताब का इंतजार और ज्यादा हो गया है.

IPL Final 2025: RCB की जीत के दो टर्निंग प्वाइंट, पंजाब को हराकर कोहली का 'विराट' सपना हुआ पूरा
IPL 2025 Final

IPL Final 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चुनौतीपूर्ण रहा. लेकिन आखिरकार RCB पहली बार IPL का खिताब जीतने में कामयाब रहा. वहीं विराट कोहली का IPL खिताब जीतने का सपना भी पूरा हुआ है. वहीं पंजाब के लिए खिताब का इंतजार और ज्यादा हो गया है. दोनों ही टीम 17 साल से खिताब का इंतजार कर रहे थे. लेकिन RCB का यह सपना पूरा हो चुका है. टॉस जीत कर पंजाब ने गेंदबाजी चुनी, वहीं बैंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं जवाब में पंजाब ने आखिर तक जीतने की कोशिश की लेकिन 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब 20 ओवर में 184 रन ही बना सकी.

RCB के लिए जीत का टर्निंग प्वाइंट

RCB की जीत का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट था, जब वह 1 रन बनाकर शेफर्ड की गेंद पर आउट हो गए. दूसरा टर्निंग प्वाइंट तब हुआ जब इंगलिस 39 रन बनाकर आउट हुए, इंग्लिश ने 23 गेंद में 4 छक्के और 1 चौके लगाकर तेज बल्लेबाजी की. हालांकि तीसरा टर्निंग प्वाइंट स्टोनिस का विकेट था जब वह 6 रन बनाकर भुवनेश्वर के गेंद का शिकार हुए. हालांकि शशांक सिंह ने 61 रन की नाबाद पारी खेलकर पंजाब को जीताने की पूरी कोशिश की.

गेंदबाजी की बात करें तो बैंगलुरु की ओर से कुणाल और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 अहम विकेट लिये. जबकि यश दयाल, शेफर्ड और हैजलउड ने 1-1 विकेट लिये. वहीं पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और जैमिसन ने सबसे अधिक 3-3 विकेट लिये. हालांकि रन के मामले में अर्शदीप और जैमिसन महंगे साबित हुए. अर्शदीप ने 4 ओवर में 40 रन और जैमिसन ने 4 ओवर में 48 रन दिये.

RCB स्कोर बोर्ड

  • सॉल्ट- 16 रन
  • कोहली- 43 रन
  • मयंक- 24 रन
  • पाटिदार- 24 रन
  • लिविंगस्टोन- 25 रन
  • जितेश- 24 रन
  • शेफर्ड- 17 रन
  • कुणाल- 4 रन
  • भुवनेश्वर- 1 रन
  • यश दयाल- 1 रन

PBKS स्कोर बोर्ड

  • प्रियांश- 24 रन
  • प्रभसिमरन सिंह- 26 रन
  • जोश इंगलिस- 39 रन
  • श्रेयस अय्यर- 1 रन
  • नेहल वढेरा- 15 रन
  • शशांक सिंह- 61 रन (नॉट आउट)
  • स्टोनिस- 6 रन
  • अज़मतुल्लाह- 1 रन (नॉट आउट)

बता दें RCB की टीम इससे पहले IPL के खिताब के लिए 3 बार 2009, 2011 और 2016 का फाइनल मैच खेल चुकी थी. लेकिन चौथी बार फाइनल में खिताब जीतने में कामयाब रही.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close