Sanwalia Seth: सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करने रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस दौरान भक्त सांवलिया सेठ को अपनी मनोकामना पूरी होने पर कई तरह की कीमती वस्तुएं और पैसे चढ़ाते हैं. यही वजह हैं कि भगवान श्री सांवलिया सेठ के मासिक भंडारे में करोड़ों रुपये की दानराशि चढावें में आती है. साथ ही मासिक खुलने वाले भंडार से सोना-चांदी भी चढ़ावे में आ रहा है. भक्त अपने कारोबार में सांवलिया सेठ की हिस्सेदारी भी रखते हैं. इसी क्रम में मैच में पैसे जीतने के बाद एक व्यक्ति चांदी से बना बैट, बॉल और स्टंप लेकर सावलिया सेठ को चढ़ाने पहुंचा.
एक ही मैच में जीता 2 पुरस्कार
इसका एक ताजा नजारा भी देखने को मिला, जहां एक युवक ने ड्रीम इलेवन में डेढ़ करोड़ जीता तो भगवान को उनका हिस्सा भी अर्पण करने श्री सांवलिया सेठ मन्दिर आया. मंदिर प्रभारी ने भक्त का उपरणा ओढ़ाकर प्रसाद भेंट किया, प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित इंद्रा कॉलोनी निवासी नरेंद्र गंधर्व ने ड्रीम इलेवन कॉन्टेस्ट में भाग लिया था.
नरेंद्र गंधर्व ने 9 मई 2024 को हुए पंजाब और बैंगलोर मैच पर टीम बनाई थी. इसने एक ही मैच के दो कॉन्टेस्ट में भाग लिया. नरेंद्र गंधर्व एक कॉन्टेस्ट में प्रथम विजेता बनकर 40 लाख रुपये जीते तो वहीं दूसरे में यह द्वितीय आने पर एक करोड़ रुपए जीते. ऐसे में इसने एक ही दिन में कुल 1 करोड़ 40 लाक रुपये जीत गए.
आस्था के चलते भेंट किया बैट, बॉल और स्टंप
पैसे जीतने के बाद नरेंद्र गंधर्व सांवलियाजी मंदिर दर्शन करने आया. यहां मंदिर कार्यालय के भेंट कक्ष में चांदी से बने क्रिकेट के बैट, बॉल और स्टंप भेंट किए, जिसका वजन 162 ग्राम है. नरेंद्र ने बताया कि उसने पहले कोई मनोकामना नहीं मांगी थी. भगवान सांवलिया सेठ में आस्था के चलते वह मंदिर में भेंट लेकर आया है.
इससे पहले भी लोग कर चुके हैं गिफ्ट
नरेंद्र गंधर्व ने बताया कि ईनाम में मिली राशि में से 42 लाख रुपये टैक्स में कटे और उसके खाते में 98 लाख रुपये आए थे. इस राशि से उसने मकान भी बनाया और कार भी खरीदी. इससे पहले भी आईपीएल में करीब डेढ़ करोड़ रुपये जीतने वाले एक व्यक्ति ने भगवान को चांदी के बैट, बॉल और स्टम्प भेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें- सांवलिया सेठ जी मंदिर में 58 किलो अफीम जब्त, मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील...