विज्ञापन

सांवलिया सेठ जी मंदिर में 58 किलो अफीम जब्त, मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील...

Sanwaliya Seth Temple: गुरुवार को नारकोटिक्स विभाग नीमच और प्रतापगढ़ की दो टीमें श्री सांवलिया सेठ मंदिर पहुंची. मंदिर मण्डल के अधिकारियों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में मन्दिर के गर्भगृह से 58 किलो से अधिक अफीम को सीज की हैं.

सांवलिया सेठ जी मंदिर में 58 किलो अफीम जब्त, मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील...
सांवलिया सेठ मंदिर

Sanwaliyaji Temple Opium Seized: राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर से भारी मात्रा में अफीम जब्त किया गया था, जिसके बाद मंदिर प्रशासन की ओर से इस मामले पर जवाब दिया गया है. दरअसल मेवाड़ का प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डफिया में नारकोटिक्स विभाग द्वारा 58 किलो से अधिक अफीम सीज करने के मामले में मन्दिर मण्डल की ओर से बयान सामने आया हैं. अब मन्दिर मंडल की ओर से दानपेटी में अफीम और मादक पदार्थ नहीं डालने की अपील की गई हैं. मन्दिर मण्डल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि वैश्विक आस्था का केन्द्र है.

मन्दिर में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शनार्थ आते है और स्वेच्छा से दान राशि चढ़ाते है. साथ ही आस-पास के क्षेत्र के काश्तकार गोपनीय रूप से भगवान श्री सांवलिया सेठ को दान के रूप में अपनी फसल की हिस्सा राशि नकद अथवा सामग्री के रूप में अर्पित करते हैं.

नारकोटिक्स विभाग को सौंपे गए अफीम

इसी क्रम में अफीम सदृश्य पदार्थ भी श्रद्धालुओं द्वारा भण्डार में डाला जाता है. इस पदार्थ के निस्तारण के लिए मन्दिर मण्डल द्वारा विगत वर्षों से नारकोटिक्स विभाग से पत्राचार किया जा रहा था. पहले भी मन्दिर मण्डल के द्वारा निवेदन कर 1993 में चढ़ावे में प्राप्त अफीम सदृश्य पदार्थ का निस्तारण कर नारकोटिक्स विभाग को सुपूर्द की गई थी.

हाल ही में सीईओ मन्दिर मण्डल द्वारा उक्त विषयक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, एक बार फिर 1993 से मंदिर के स्ट्रांग रूम में संग्रहित कृषि उपज के निस्तारण हेतु नारकोटिक्स विभाग को पत्र लिखा गया.

मन्दिर मण्डल के निवेदन पर 13 फरवरी को मन्दिर मण्डल के सदस्यों, अध्यक्ष एवं सीईओ मन्दिर मण्डल की उपस्थिति में मन्दिर के स्ट्रॉग रूम में संग्रहित कृषि उपज/अफीम को विधि के नियमानुसार नारकोटिक्स विभाग को सुपुर्द किया गया, जिसका प्रयोग जीवनरक्षक दवाओं के लिए किया जा सके. 

श्रद्धालुओं को जागरूक करने का प्रयास

मंदिर प्रशासन द्वारा भविष्य में नारकोटिक्स विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाई जा रही है, जिससे समयबद्ध निस्तारण हो सके. इसके लिए समाचार पत्रों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार और मन्दिर में सहज दृश्य स्थलों पर बैनर, फ्लेक्स इत्यादि लगाकर, श्रद्धालुओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे है.

CEO मन्दिर मण्डल प्रभा गौतम ने श्रद्धालुओं से अपील किया कि मन्दिर में आने वाले श्रद्धालु को मन्दिर की दानपेटी (भण्डार) में अफीम या अन्य किसी प्रकार का मादक पदार्थ नहीं डालें, क्योकि यह गैरकानूनी है. ऐसा मामला पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंRajasthan: राजस्‍थान के इस मंद‍िर में भगवान को ब‍िजनेस पार्टनर बनाते हैं व्‍यापारी, मंद‍िर को देते हैं प्रॉफिट का हिस्सा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close